साल के पहले सूर्य ग्रहण की शुरुआत मैक्सिको और अमेरिका में हो चुकी हुयी थी। पूर्ण सूर्य ग्रहण सबसे पहले मैक्सिको के 603 किलोमीटर में पहले में फैले इस्ला सोकोरो आईलैंड में एंट्री कि यहां पूरी तरह से अंधेरा छा गया। इसके बाद यह ग्रहण कनाडा में भी दिखाई दिया। अमेरिका में ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले कम से कम 12 राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकंड तक दिन में अंधेरा रहा।
वही 54 देशो में आंशिक सूर्य ग्रहण लगा। ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिखाई देगा क्योंकि ग्रहण जब शुरू हुआ उसे वक्त यहां रात हो गयी थी।
आपको बता दें कि यह बीते कई वर्षों की सबसे अनोखी घटना खगोलीय घटना हुयी। क्योंकि अब ऐसा सूर्य ग्रहण 2076 में दिखाई देगा । दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा साल के पूर्ण सूर्य ग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है जो भारतीय समय अनुसार 8 अप्रैल को रात 10:30 बजे से पूर्ण सूर्य ग्रहण को ऑनलाइन लाइव है।
वही सोशल मीडिया पर मेक्सिको समेत उन तमाम jgho से लोग सूर्य ग्रहण की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इनमें साफ तौर पर सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है लिए नजर डालते हैं तस्वीर और वीडियो पर