नवदीप सैनी जिनकी 3 साल कीधमाकेदार वापसी देख लोगो के होश उड़ गए । वही वापसी करना कोई नवदीप सैनी से सीखे । इस ब बंदे ने साढ़े तीन साल से भी पहले भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच किया था। इसके बाद कभी कहीं चोट तो कभी-कभी चोट ,कभी अंदर तो कभी बाहर । कब 28 साल के नवदीप सैनी 31 साल के हो गए। पता नहीं चला।
सभी ने खत्म मान लिया इस पेसर को ,लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम चयन से पहले चल रहे दिलीप ट्रॉफी ट्रायल में आज एक विकेट से इस पेसर ने दीवार पर पूरी पर इबारत लिख दी। तीखी इन स्विंगर से शुभमण गिल को ऐसे आउट किया किया बल्लेबाज बस देखता भर गया और बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ गयी ।
नवदीप सैनी की इस सेलेकरो को बहुत कुछ कह दिया। बांग्लादेश खिलाफ टीम चयन के इस समय बहुत मुश्किल होगा। नवदीप सैनी के इस विकेट के बारे में सोशल मिडिया पर खासी चर्चा हो रही है।
अगर गेंद को लिफ्ट करने पर शुभमन गिल जैसा बल्लेबाज बोल्ड हो जाए तो गेंद अपनी अहमियत खुद ब खुद बताने के लिए काफी है।