Today silver price : चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, जाने आज के ताजा रेट सहित चांदी में तेजी के कारण

Saroj kanwar
1 Min Read

Today silver price : चांदी 1.20 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, इस सप्ताह दो दिन के दौरान कीमत केवल 200 रुपए प्रति किलो ग्राम बढ़ी चुकी है, परंतु पहली बार चांदी ने(silver price) 1.20 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के  रेट छुआ है। इस साल करीब आठ माह में राजस्थान में चांदी(Indian silver price) 35.52 फीसदी चढ़ चुकी है। 

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी(sarafa traders commity), जयपुर के आंकड़ों के अनुसार अगस्त के दौरान चांदी 5,000 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई। 31 जुलाई को चांदी की कीमत 1.15 लाख रुपए थी। बुलियन डीलरों(Indian bullion dealer) का कहना है कि चांदी में तेजी का सिलसिला फिलहाल अभी जारी रहेगा।

चांदी में तेजी के कई कारण(silver price today)

अमेरिका में ब्याज दर ( interest rates in usa ) में कमी का संकेत। डॉलर कमजोर ( dollar weak) होने का असर।

सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहनों (Solar panels, electronic equipment, vehicles ) के लिए चांदी की मांग बढ़ी।

कई देशों के केंद्रीय बैंक द्वारा चांदी की भी खरीद करना।

आर्थिक या भू-राजनीतिक अस्थिरता से निवेशकों का सोना-चांदी(Sona Chandi rate) पर फोकस ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *