आम्रपाली ने जब भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी तो वह अपनी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी ‘से ही पॉपुलर हो गई थी। इनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने फैन्स को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। डांस के मामले में तो ये नंबर वन कही जाती है। यही कारण है कि आम्रपाली का कोई ना कोई गाना वायरल होता ही रहता है। इस समय वायरल हो रहे गाने आम्रपाली ने ने गजब के लटके-झटके दिखाए हैं। फैंस इनके डांस मूव्ज देखकर आहें भर रहे हैं।
भोजपुरी में सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में शुमार ‘चोख सामान बा ‘गाना इस समय फैन्स को क्रेजी कर रह है। आम्रपाली की डांस स्टाइल में गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है अपने मदमस्त अंदाज में आम्रपाली ने हैवी फिगर लाकर हर किसी को पानी पानी कर दिया। फैन्स इस गाने का डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर कर रहे हैं। आम्रपाली ने इस गाने पर खेसारी लाल यादव के संग जमकर ठुमके लगाए है फैन्स की नजरे उनके लचकते फिगर पर ही ठहर गयी।
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव दोनों की भोजपुरी की सबसे बढ़िया कलाकरो में शामिल है दोनों ही सिंगर है। यह थोड़ी जोड़ी जब भी ऑन स्क्रीन होती है यह लोग बेहाल हो जाते हैं इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वायरल हो रहे चोख सामान बा’ को 13 मिलियनव्यूज मिल चुके है लाखों बार देखे जा चुके इस गाने का जादू फैन्स पर चढ़ते ही जा रहा है। खास बात यह है कि इस गाने में आम्रपाली का लुक बेहद गजब का है जिसमें और भी हसीन लग रही है।