हम जिस फल की बात कर रहे है उसका नाम मैंगोस्टीन है। मैंगोस्टीन कैंसर जैसे रोग को कंट्रोल करता है। कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मैंगोस्टीन सहायक है। रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक है । स्किन के लिए भी वरदान है । इस फल को रोज सेवन से आपको काफी फायदा होने वाला है साथ यदि किसान इसकी खेती कर ले तो इससे अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
गर्म नमीयुक्त भूम जलवायु की जरूरत होती है
इस छोटे से फल की खेती करने के लिए गर्म नमीयुक्त भूम जलवायु की जरूरत होती है । इस पौधे को ना हीं ज्यादा पानी और न हीं ज्यादा गर्मी और न हीं ज्यादा सर्दी की जरूरत होती है। इस फल के पौधे को तैयार किया जाता है। बीजो के द्वारा उसके बाद खेत में लगाया जाता है। कम से कम इसफल को उगाने के लिए 10 से 15 साल तक का समय लगता है। आपको इसकी खेती करते समय इसकी सिंचाई की अच्छी व्यवस्था करनी होगी जिससे इसकी फसल काफी तेजी से विकसित हो सके और आपको काफी अच्छे प्रॉफिट मिल सके।
आपको करोड़ो का मुनाफा देखने को मिलेगा
यदि आप मैंगोस्टीन की खेती करते हैं तो आपको करोड़ो का मुनाफा देखने को मिलेगा। इसके बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप इसे बेहतरीन कीमत पर बेच सकते हैं जिससे आप इसकी खेती और ज्यादा बड़े स्तर पर होगा और आप लाखों रुपए के मालिक होंगे। आपको बता दे मैंगोस्टीन की कीमत बाजार में कम से कम हजार से 1200 रुपए किलो है तो आप इसे तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।