एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो सैमसंग के ऑप्शन पर आप जा सकते हैं। पहली बार सेमसंग की पॉपुलर स्मार्टफोन सेमसंग गैलेक्सी f04 को ₹6000 से भी काम खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सैमसंग के इस फोन को की सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी f04 स्मार्टफोन की खरीदारी सेमसंग एक्सिस बैंक सिगनेचर क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो ₹2500 तक के ऑफ का फायदा ले सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी f04 स्मार्टफोन की खरीदारी सेमसंग एक्सिस इन इनफिनाइट क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 10% ऑफ का फायदा ले सकते हैं।
गैलेक्सी f04 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी f04 फोन को कंपनी में Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश करती है .
रैम और स्टोरेज
सैमसंग गैलेक्सी f04 फोन में 4GB प्लस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी f04 फोन को कंपनी 13 एमपी + टू एमपी बैक और 5mp फ्रंट साथ कैमरा के साथ आती है।
बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी f04 फोन 5000 माह बैटरी के साथ आती है।
सैमसंग गैलेक्सी f04 स्मार्टफोन की कीमत तो डिस्काउंट डील खबर लिखे जाने के दौरान देखी गई है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर फोन की डील में बदलाव होता रहता है ऐसे में ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी पर खरीदारी की सलाह दी जाती है।