भारत में थार का अलग ही क्रेज है जिसको टक्कर देने के लिए एक और कार ने एंट्री मार ली है। आपको बता दे की जीप ने पिछले साल अपनी पॉपुलरएसयूवी Wrangler ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एंट्री मारी है। इसे अप्रैल 22 तारीख में लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च होने से पहले ही ये जीप काफी पॉपुलर हो चुकी है। आपको बता दे की इस जीप जीप का नाम Wrangler Facelift Jeep है। हम आपको इस जीप के बारे में विस्तार से बताते हैं।
suv में कई स्टाइलिश और फीचर्स साथ के कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं
आपको बता दे की इस नई suv में कई स्टाइलिश और फीचर्स साथ के कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं यही नहीं इसके लुक को इम्प्रूव करने के लिए कंपनी आपको इसमें 7 ब्लैक स्लाइड्स के साथ नई ग्रिल दी जा दी जा सकती है । आपको इसमें 17 से 20 इंच के 10 तरह के एलॉय व्हील डिजाइन मिलने वाले हैं जिसके बाद यह जीप थार से भी ज्यादा तगड़ी दिखने वाली है।
इसमें आपको कोई ऑप्शन मिलेंगे
इस जीप में आपको सनरूफ भी मिलने वाला है इसमें आपको कोई ऑप्शन मिलेंगे। इनमे हार्ड और सॉफ्ट टॉप का कंबीनेशन , हाफ डोर्स वाला ड्यूल डोर ग्रुप ब्लैक हार्ड टॉप सिर्फ आगे की सीटों के लिए खुलने वाला टॉप स्टैंडर्ड सनराइडर टॉप, स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप और बॉडी कलर हार्ड टॉप जैसे अनेको ऑप्शन आपको देखने को मिलने वाले है ।
इसमें 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है
इस जीप के फीचर्स भी शानदार होने वाले है ,इसमें 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। जीप में लगे इस इंजन की क्षमता 267 bhp , अधिकतम पावर और 400 nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यही नहीं इस जीप में बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे कोई फीचर्स भी मिलने वाले हैं ,ये जीप काफी शानदार होने वाली है जो की थार को भी टक्कर देगी।