उत्तराखंड में इतने सारे हिल स्टेशन है कि सैलानी हर जगह नहीं घूम पाते ज्यादातर सैलानी इस पहाड़ी सूबे की मशहूर स्टेशन नैनीताल ,मसूरी और कौसानी जाते हैं। लेकिन उनके अलावा कुछ ऐसे हिल स्टेशन ऐसे भी है जिन्हे सीक्रेट ब्यूटी कहते हैं और कम ही लोगों को इनके बारे में पता है। यदि आपको प्रकृति से प्रेम है और आप कुछ रोमांचक करना चाहते हैं तो आपके लिए कनातल बहुत खास जगह बन सकती है।
कनातल उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आपको खूबसूरत मौसम, मनमोहक वातावरण और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दिलकश नजारे देखने को मिलते हैं। इस जगह पर आकर घूमने के साथ तारों भरी रात का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग आते हैं। इस जगह को सबसे ज्यादा कैंपिंग के लिए जाना जाता है।
इको पार्क
कनाताल यात्रा के दौरान आपको धनोल्टी को पर जरूर जाना चाहिए। यह नया बना हुआ पार्क बहुत ही खूबसूरत है और अपने यहां आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ खींचता है यह कनाताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में शुमार किया जाता है इस जगह पर यदि आप आते हैं तो आपको बहुत ही शांत और सुखद वातावरण मिलेगा। इस जगह पर एक नहींबल्कि ‘अंबर’ और ‘धरा’ नाम से दो पार्क हैं। दोनों ही पार्क एक- दूसरे से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह पार्क अपने शांत और सुकून भरे वातावरण के लिए जाने जाते हैं।
कौडिया जंगल
कौडिया जंगल अभी तक बहुत से लोगों ने एक्सप्लोरर नहीं किया हुआ है इसलिए ज्यादा पर्यटक कोडिया जंगल को नहीं जानते हैं। इस जंगल में आप जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हो। यह कनातल से मातृ 6 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जंगल की चारों और देवदार के पेड़ लगे हुए हैं जो इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। अगर आप कनाटाल आए तो कोड़िया जंगल एक बार जरुर विजिट करें।