हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों को घुमाने के लिए होता है या यु कहे तो ट्रेन जिस भी जगह पर चलती है उसे जगह पर इस हेरिटेज को चलाने का एक ही मतलब होता वहां की पर्यटन स्थल को बढ़ावा देना। यह ट्रेन मध्य प्रदेश से पहली बार हेरिटेज ट्रेन को 25 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था जब उस से ट्रेन की शुरुआत की गई थी तो लाखों लोगों के बीच में बहुत फेमस हो गई लोगो के बीच फिर से हेरिटेज ट्रेन को शुरू कर दिया। हेरिटेज ट्रेन में घूमने का अनुभव कुछ अलग ही होता है।
MP हेरिटेज ट्रेनों के बारे में
मध्य प्रदेश राज्य को खूबसूरत पर्यटन स्थलों का खजाना है। मध्य प्रदेश में हेरिटेज ट्रेन की फिर से शुरू हो गई है जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से कर दी गई है। हेरिटेज ट्रेन का उद्देश्य है कि यह आपकोप्रकृति के बीच का सफर करवाएगी यह ट्रेन आपको पातालपानी से काला कुंड तक ले जाएगी। इन रास्तो के बीच में होलकर कालीन ब्रिज ,झरने , पहाड़ी ,सुरंग नदी जैसे आप जगह देखने को मिलती है जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यह ट्रेन सभी खूबसूरत जगह को दिखाएगी। यह पल आपकी यात्रा यादगार बना देंगे।
कहाँ से कहाँ तक चलेगी हेरिटेज ट्रैन
यह हेरिटेज ट्रेन पाताल पानी से लेकर काला कुंड तक पहुंचेगी। इन दोनों जगह के बीच की सफर की दूरी 10 किलोमीटर लंबा मतलब की पाताल पानी से काला कुंड की दूरी है। यह हेरिटेज ट्रेन हर शनिवार और रविवार को चलेगी।यानि की ये ट्रेन सप्ताह में 2 दिन ही चलेगी। यानि की यह हेरिटेज ट्रेन आपको जंगलों से लेकर झरनो तक के मनमोहक दृश्य को छवि दिखाएंगे।
MP हेरिटेज ट्रेन टाइमिंग
यह हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से काला कुंड आपको सुबह 11:05 बजे तक चलेगी और दोपहर 13:05 बजे काला कुंड तक पहुंचेगी। और उधर से रिटर्निंग में काला कुंड से पातालपानी यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15 :34 बजे मिलेगी और दोपहर 16:30 बजे पटल पानी वापस आएगी। इस ट्रेन की संख्या 52966 है।
MP हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग कैसे करे
हेरिटेज ट्रेन की आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है आप इसकी बुकिंग टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इसके अलावा पीआरएस काउंटर पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं हेरिटेज की बुकिंग 19 जुलाई 2024 शुरू हो गई है।
MP हेरिटेज ट्रेन का किराया
हेरिटेज ट्रेन में तीन सेकंड क्लास और दो विस्टाडोम के कोच रहेंगे
विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे हैं दो कोच 120 सीटे रहेगी। विस्टाडोम का किराया 265 रुपए है।
NON एसी चेयर कार का किराया ₹20
ट्रेन में नॉन एसी चेयर कार के तीन कोच रहेंगे।
चेयर कार के दो कोच में 64 64 सीटे और एक कोच में 24 सीटे हैं।
पातालपानी
पातालपानी इंदौर के पास है जो एक लोकप्रिय प्राकृतिक आकर्षण है यहां का झरना जो 300 मीटर की ऊंचाई से पानी से गिरता है। पाताल पानी की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी इस जगह को पिकनिक स्पॉट के लिए भी जाना जाता है।