5 साल से ये एनर्जी सेक्टर की कम्पनी ने दिया 1000 परसेंट का मुनाफा ,अब निवेश करने पर मिलेगा इतना फायदा

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से डेवलपमेंट देख रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में शुरू किए गए इनिशिएटिव के तहत देश 2030 तक 500 की गीगावाट के रिन्युअल एनर्जी केपेस्टी से तक पहुंचाने की टारगेट रखती है। अब तक भारत पहले ही 200 गीगावाट की कैपेसिटी को क्रॉस कर चुका है। JSW ने एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के बढ़ते डेवलपमेंट में कंट्रीब्यूशन देने वाली सबसे बड़ी और लीडिंग कंपनियों में से एक है। जानते हैं इस कंपनी के स्टॉक और परफॉर्मेंस और फाइनेंशियल के बारे में। कैसे यह आने वाले समय आपको अच्छा रिटर्न देगी।

jSW नियो एनर्जी भारत में एक एनर्जी प्रोड्यूसर है

JSW नियो एनर्जी भारत में एक एनर्जी प्रोड्यूसर है जिसकी टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी 6,677 मेगावाट है। आज देश में थर्मल एनर्जी प्रोडक्शन 3158 मेगावाट है। हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 1391 मेगावाट है। विंड एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी 1461 मेगावाट सोलर एनर्जी की प्रोडक्शन कैपेसिटी 667 मेगावाट है।JSW एनर्जी की भारत के कई राज्यों में प्रजेंस है और साउथ अफ्रीका में नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में भी इसकी हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप ₹1,24,056 करोड़ है और इसकी करंट शेयर की कीमत 709.80 रुपए है।

JSW न्यू एनर्जी ने अनाउंस किया है

शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस 752 रुपए है और 52 वीक का लोएस्ट प्राइस₹283.25 है। 22 जुलाई 2024 को JSW न्यू एनर्जी ने अनाउंस किया है। इस सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया से 500 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट के लिए इंपॉर्टेंट आर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी का पावगड़ा सोलर पार्क के लिए कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड से 300 मेगावाट का ऑर्डर मिला। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ISTS जुड़ी 700 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट के लिए SJVNके साथ एक परचेज परचेज एग्रीमेंट पर भी साइन किया है।

Q4 FY 2024 फाइनेंशियल रिजल्ट में काफी शानदार ग्रोथ शो करी है

jsw नियो एनर्जी ने अपने Q4 FY 2024 फाइनेंशियल रिजल्ट में काफी शानदार ग्रोथ शो करी है। कंपनी का रेवेन्यू ₹2,755.87 करोड़ रहा जो Q4 FY 2023 में ₹2,669.97 करोड़ से 3.22% की ग्रोथ को दर्शाता है। नेट प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹351.34 करोड़रहा जो पिछले साल इसी क्वार्टर में ₹272.05 करोड़ से 29.15% की ग्रोथ को दर्शाता है। अपने एक्सपेंशन और स्ट्रांग परफॉर्मेंस के कारण जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने अपने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न ऑफर किया है। कंपनी ने पिछले 5 साल में 903.96 परसेंट का रिटर्न 3 साल में 226.72 परसेंट का रिटर्न 1 साल में 140.37 परसेंट का रिटर्न और 6 महीने में 45.92% का रिटर्न, 3 महीने में 16.08% का रिटर्न दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *