ये कम्पनी लॉन्च करने जा रही है मार्केट में एकदम सस्ती SUV ,जो देगा ब्रेजा जैसी गाड़ियों को भी टक्कर

Saroj kanwar
3 Min Read

चेक कारमेकर स्कोडा भारतीय मार्केट में नई अफोर्डेबल सब 4 मीटर suv पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय मार्केट में ये सेगमेंट में पहले से ही काफी क्राउडेड है। यहां अब स्कोडा की इस नई कॉन्पैक्ट एसयूवी के आने से प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ जाएगी। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल अभी पॉपुलर है ये अपकमिंग कॉन्पैक्टSUV MQB-A0-IN प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लेटफार्म पर बेस्ड Kushaq और Slavia जैसी जैसी मॉडल बाजार में मिलती है। खास बात ही है कि यह suv भी बाकी के दो मॉडल की तरह पूरी तरह से भारत में ही बनेगी।

स्कोडा की इस अप कमिंग एसयूवी के बारे में जानकारियां बहुत ही सीमित है

इस समय अपकमिंग मॉडल के साथ कंपनी का लक्ष्य इस ग्रोइंग मार्केट को टारगेट करना और भारत में ओवरऑल मार्केट शेयर को दोगुना करना है फिलहाल स्कोडा की इस अप कमिंग एसयूवी के बारे में जानकारियां बहुत ही सीमित है। हालांकि स्कोडा नहीं ये हिंट दिया है कि Kushaq और Kodiaq के ही trj pr अपकमिंग कार का नाम भी K और Q से शुरू होगा और के ऊपर खत्म होगा। अभी के लिए कंपनी ने इस अपकमिंग SUV के लिए Kylaq, Kariq, Kymaq, Kyroq और Kwiq नाम सजेस्ट किए हैं।

भारत में 2025 की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा

इस सब 4 मीटर को भारत में 2025 की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की तरफ से एंट्री लेवल मॉडल होगा। ऐसे में कंपनी ग्रोइंग पर बजट कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फाइट करेगी। अभी कंपनी ने इंजन को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन यह संभव है कि इसमें 1.0 लीटर ,3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह मोटर 115 bhp की पावर और 178 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन Kushaq और सलाइवा में मिलता है ।
जहाँ तक फीचर्स की बात है इसमें कई मॉडल फीचर्स जैसे सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल , टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,adas सूट और कनेक्टेड कार देखने टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *