आजकल मार्केट में कई सारे फीचर्स वाली कारे मौजूद है। इनमे आज कल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली कारे भी बाजार में आ चुकी है। अब ये सेंगमेंट सस्ता भी हो गया। लोगों की पहुंच में भी आ गया। हैवी ट्रैफिक में आपको एमटी गियरबॉक्स काफी सहायता प्रदान करता है। इसलिए आज हम आपको कम बजट के आने वाली एमटी गियरबॉक्स वाली कार और उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति अल्टो K10 एमटी
मारुति अल्टो K10 में आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैन्युअल और एमटी गियर बॉक्स में मिलता है। अल्टो K10 की कीमत 3 ,99 लाख रुपए है जबकि इसके एमटी वेरिएंट की कीमत 5.56 लाख रुपए से शुरू होती है । 1 लीटर में यह कार 25 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है।
Maruti S-Presso AMT
मारुति एस-प्रेसो आती है जिसमें आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पांच स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। इसके AMT सेगमेंट की शुरुआती कीमत 5 पॉइंट की 71 लाख रुपए है।
मारुति वैगन AMT
मारुति वेगनर देश की सबसे लोकप्रिय हैचबेक कार है। इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं। कार में 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन है वैगन आर के AMT वेरिएंट की कीमत 6 पॉइंट 49 लाख से शुरू होती है।