बाइक के जितनी EMI में ये कार आ जाएगी आपके घर ,माइलेज भी देती है तगड़ा

Saroj kanwar
3 Min Read

गर्मी हो या सर्दी बारिश हर तरह का मौसम मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए सर दर्द का कारण बना रहता है। मोटरसाइकिल में कोई प्रोटेक्शन नहीं होता इस वजह से राइडर पर मौसम की मार पड़ती है। खराब मौसम में तो बाइक से कहीं निकलना भी काफी चुनौती भरा होता है। ऐसे में किफायती कार भी आपकी कोई परेशानियों का समाधान कर सकती है। आप भी कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां जानते हैं कि आपके लिए क्या है जबरदस्त प्लान।

मारुति सुजुकी कम बजट वालों के लिए नई ऑटो K10 को बेच रही है

मारुति सुजुकी कम बजट वालों के लिए नई ऑटो K10 को बेच रही है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड़ कीमत करीब 4 पॉइंट 50 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसके बेस मॉडल को खरीद सकते हैं। इसके साथ को जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे बाकी फीचर्स बाद में भी ऑफर मार्केट इंस्टॉल करवा सकते हैं। यह कार आपको गर्मी ,सर्दी और बरसात तीनों मौसम से बचाएगी।

खास बात यह है कि इस कार की ईएमआई एक मोटरसाइकिल जितनी बनती है। अगर आप करीब 1 पॉइंट 35 लाख रुपए डाउन पेमेंट करते हैं तो 9% की ब्याज की दर से 7 साल के लिए कार की किस्त ₹5000 के आसपास आएगी। इतनी आसान क़िस्त आप आसानी से भर सकते हैं।नई मारुति सुजुकी अल्टो K10 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल है।

सीएनजी VXi मॉडल के साथ खरीद सकते हैं। टॉप मॉडल की कीमत करीब 6 पॉइंट 61 लाख रुपए तक जाती है। इसी कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स है।

इंजन है फ्यूल एफिसिएंट

ऑटो K10 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो अधिकतम 66 bhp की पावर आउटपुट और 89 nm का टॉर्क का पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड मेनुअल यूनिट या amt गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है। यही इंजन मारुति की सिलेरियो में भी देखने को मिल जाता है। इस फ्यूल एफिशिएंट इंजन से आपको 24 से लेकर 33 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *