मारुती की कारों को टक्कर दे ये गाड़ी पहुंची टॉप पर ,गाड़ी के हर फीचर के लोग है दीवाने

Saroj kanwar
4 Min Read

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती है। मारुति की गाड़ियों में भी लोग वेगनआर और बलेनो की सस्ती कारों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अगर पिछले साल की बात करें तो वैगनआर हर महीने पहले, दूसरे या तीसरे नंबर पर रही। वहीं मारुति की अन्य गाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा । हालांकि इसी बीच एक ऐसी कार भी रही इसकी डिमांड में इतनी तेजी आयी की साल के अंत में इसने वेगनर को भी पछाड़ दिया।

दिसंबर 2023 में मारुति की गाड़ियों की टॉप सेलिंग गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली

महत्वपूर्ण बात यह की पहली बार किसी कॉन्पैक्ट एसयूवी को लोगों ने इतना पसंद किया है कि ये दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। चलिए जानते हैं। इस कार के बारे में

दिसंबर 2023 में मारुति की गाड़ियों की टॉप सेलिंग गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। पिछले सालकई महीनो में वैगनआर की बिक्री 15000 यूनिट्स भी से भी ऊपर चली गई थी । वहीं दिसंबर 2023 में घटकर केवल 8,578 यूनिट्स रह गई थी। सेल्स के आंकड़ों को देखे तो मारुति वेगनआर दिसंबर 2022 में10,181 यूनिट बिकी थी लेकिन दिसंबर 2023 में यह 16% गुटकर 8578 यूनिट से रह गई। वहीं बलेनो जैसे टॉप सेलिंग मॉडल की बिक्री 37 परसेंट घटकर महज 10,669 यूनिट्स रह गई।

दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की बिक्री 12053 यूनिट्स हुई थी

वहीं अपनी फाइव स्टार रेटिंग के लिए लोकप्रिय टाटा की नेक्सॉन एसयूवी की बिक्री दिसंबर 2023 में बढ़कर 15284 यूनिट्स हो गई। दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की बिक्री 12053 यूनिट्स हुई थी। नेकोसं को फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह कार अंदर और बाहर डिजाइन और फीचर्स अपडेट के साथ आ रही है । कंपनी ने इसे पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया दे दिया है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है।

इसमें नए डिजाइन का स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप ,री डिजाइन फ्रंट और बैंक बम्पर और नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है। कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। कार के अंदर अब नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील ,नया डैशबोर्ड ले आउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है।

टाटा नेक्सॉन का इंजन

टाटा नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं । इसमें पहले एक पॉइंट 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120 से एचपी पावर और 170nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा डेढ़ लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पावर और 260 nmटॉर्क का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में फाइव स्पीड में मेनुअल सिक्स स्पीड मैनुअल ,सिक्स स्पीड एमटी और एक नया सेवन स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन शामिल है। डीजल यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एमटी का विकल्प दिया गया है।

टाटा मोटर्स की बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी वाली कारों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने नेक्सॉन में भी क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा है। नेक्सॉन टाटा मोटर्स के ALFA प्लेटफार्म पर बनाई गई है। वहीं इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स अपने अल्फा प्लेटफार्म का इस्तेमाल अल्ट्रोज हैचबैक में भी कर रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *