हुंडई के इन वेरियंट्स ने बढ़ा दिया कम्पनी का कारोबार ,2024 की बिक्री का आंकड़ा आया सामने

Saroj kanwar
2 Min Read

देशी प्रमुख कार कंपनी की लिस्ट में शामिल हुंडई मोटर्स की ओर से अप्रैल 2024 के दौरान हुई कुल बिक्री की जानकारी सार्वजनिक की गई है। हम आपको इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से बीते महीने में कितनी कारों की बिक्री की गई है।

2024 में कैसी रही बिक्री

हुंडई मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 63701 यूनिट्स की बिक्री की है । कंपनी को ईयर ऑन ईयरबेसिस पर 9.5 फ़ीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है। भारतीय मार्केट में कंपनी की ओर से 50 201 यूनिट्स की बिक्री की गई है जबकि कंपनी ने बीते महीने में 13500 यूनिट का एक्सपोर्ट्स किया किया है। एक्सपर्ट्स के मामले में कंपनी का ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 58.8 फ़ीसदी की बढ़त मिली है।

कितनी बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने बताया गया अप्रैल 2024 में ,हुंडई मोटर इंडिया ने CY 24 के दौरान घरेलू बिक्री में लगातार चौथे महीने में 50000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि को हासिल की है। कंपनी को क्रेटा वेन्यू और एक्स्ट्रर जैसे मॉडल की मदद घरेलू बिक्री में 67% का योगदान मिला है। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक ,जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच कुल 257418 की बिक्री हुई है जबकि जनवरी से अप्रैल 2023 के बीच कंपनी ने ₹239828 यूनिट की बिक्री की थी।

वही जनवरी से अप्रैल 2024 के दौरान कंपनी ने 46900 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है जबकि पिछले साल की सऊदी में कंपनी ने 42420 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है।

कैसा है पोर्टफोलियो

कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती कार के तौर पर ग्रैंड नियोस आई-10 को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी i20 एक्स्ट्रर aura , verna , वेन्यू ,क्रेटा ,अल्काजार ,टस्कन ,कोना इलेक्ट्रिक और Ioniq5 Electric को भी ऑफर करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *