500 cc और 1000 cc की बाइक्स की इस साल में हुयी इतनी बिक्री ,यहां जाने कौनसी बाइक्स आ रही है लोगो को पसंद

Saroj kanwar
2 Min Read

भारतीय बड़ी संख्या में लोग सुपर बाइक को चलाना पसंद करते हैं। siam की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2024 के रन 500 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक की सेल कैसी रही है। उसकी जानकारी हम इस खबर में देते हैं।

500 से 800 cc की किसी रही बिक्री

500 से 800 सीसी सुपरवाइजर स्टेटमेंट में होंडा , कावासाकी ,रॉयल एनफील्ड ,सुजुकी और ट्रायम्फ ड्राइव की बाइक को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक ,अप्रैल 2024 के दौरान इस सेगमेंट में सुपर बाइक सेल पिछले साल के मुकाबलेथोड़ी बेहतर रही 500 से 800 सीसी की बाइक की कुल 3278 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इससे पहले अप्रैल 2023 के दौरान इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 3068 यूनिट की थी। इस सेगमेंट में होंडा सीबीआर 650 F ,निंजा से निंजा 650 सुपर मिटियोर 650 ,650 ट्विन और स्ट्रीट ट्रिपल जैसी सुपर बाइक्स आती है।

800 से 1000 बाइक सीसी बाइक की भी रही मांग

800 से 1000 सीसी बाइकनिंजा एच2 एसएक्‍स, ट्रॉयम्‍फ की बोनविले टी100 और स्‍पीड जैसी बाइक्‍स आती हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ,बीते महीने में सेंगमेंट में कुल 153 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 99 बाइक्स की बिक्री हुई है।

1000 सीसी से ज्‍यादा बड़ी Super Bike की कम हुई बिक्री

भारत में लीटर क्लास और उसके ऊपर के इंजन की क्षमता वाली बाइक की बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की बाइक की भारत में बिक्री करती है जिसमें 1200 X 48 ,नेस्टर पैन अमेरिकी ,सुजुकी हायाबुसा , और ट्रायम्फ की बॉनविले बॉबर जैसी सुपर बाइक की बिक्री होती है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक ,अप्रैल 2024 के दौरान भारतीय मार्केट में सेकंड की कुल 73 बाइक्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल अप्रैल 2023 में इस सेंगमेंट की कुल बिक्री 111 यूनिटरही थी।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *