मिडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों पर मार्च के महीने का इंतजार करना पड़ सकता है । किस कॉन्पैक्ट एसयूवी पर इस महीने में सबसे कम और किस वर्ष सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी की ओर से ब्रेजा को भी सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की suv भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में SUV पर करीब 1 से 3 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। अहमदाबाद ,मुंबई जैसे शहरों में इसके लिए 2 महीने की वेटिंग है।
टाटा नेक्सॉन
टाटा की ओर से सब ४मीटर या कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्सन का ऑफर किया जाता है। कंपनी की एसयूवी पर औसत वेटिंग 2 महीने की है। लेकिन जयपुर ,सूरत ,लखनऊ ,चेन्नई जैसे कुछ शहरों में विशेष पर 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई की ओर से कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू और वेन्यू N लाइन की बिक्री की जाती है। वेन्यू और वेन्यू एन लाइन पर करीब 2 से 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ,पुणे में एसयूवी के लिए 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।
महिंद्र एक्सयूवी 300
महिंद्रा भी सेगमेंट में xuv300 को ऑफर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,कंपनी की ओर से SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्दी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी मौजूद वेरिएंट के लिए बुकिंग को रोक दिया है जिसके बाद SUV पर वेटिंग पीरियड करीब चार माह तक का हो गया है।