उत्तर प्रदेश के बहराइच का इन दिनों भेडियो से आतंकित है। नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के करीब 30 गांव के लोग पिछले दो महीने से आदमखोर भेड़ियो इस कदर खौफजदा है कि घर से निकलने में भी डर रहे है हैं। हो भी क्यों ना भेड़ियो ने अब तक आठ लाखों लोगों को अपना शिकार जो बना लिया है। पिछले दो महीनो में 7 बच्चे और एक महिला इन आदमखोर भेड़ियो की भेंट चढ़ चुके है। वही 2 दर्जन लोग घायल हो चुके है। वन विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक और भेड़िये को पकड़ लिया अब तक चार भेड़िये पुलिस के हाथ आ चुके है और 2 की तलाश की जा रही है।
वन विभाग ने टीम ने 2 भेडियो को लॉकेट किया है। पटाखे बजाकर उसको एक विशेष रास्ते में आने को मजबूर किया। और अंत में ट्रेनकुलाइज़ करके उसे पकड़ लिया। अब भेड़ियो को पिंजरे में बंद कर किसी चिड़िया घर में सुरक्षित पहुंचाया जायेगा। । भेड़ियो का आतंक इतना है की है कि इनदिनों गांव वालों को खाना ,पीना ,उठना। बैठना। बाहर जाना तक मुहाल हो गया। बच्चे ,क्या बड़े और क्या बुड्ढे सभी आदमखोरों के आतंकी साया में जी रहे हैं।
6 भेड़ियो और दर्जनों गांव वाले आतंक इतना है की है कि क्या कहे। 4 भेड़िये तो वन विभाग के पिंजरे में कैद है।अब 2 आदमखोरों की तलाश है। आलम यह है कि डरे में कई परिवारों ने तो अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों के घर तक भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ,वन विभाग ने पहले तीन भेड़ियो यो को पकड़ा था जिसके बाद बचे हुए भेड़िये और भी आक्रामक हो गए और तेजी से हमले करने लगे। आदमखोर दिन में खेतों में छुप जाते है और रात में हमले करना शुरू कर देते है गांव वाले खेतों में पहरा देने को मजबूर है। ड्रोन कैमरे में कई बार देखे जा चुके है ऑपरेशन भेड़िया भी शुरू हो चुका है। 26 अगस्त को भेड़िया एक महिला के पास सो रहे 7 साल के बच्चे को उठाकर ले गया घर से थोड़ी दूर बच्चेका शव मिला।