किसानों को खरीफ सीजन में सिंचाई काम में परेशानी नहीं हो ,इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान यानी पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अपने खाते में सोलर पंप लगवाने के लिए 90% सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों तक 10% पैसा खर्च करके अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं।
वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के किसानों को किसानों को योजना के तहत 100% तक अनुदान मिल सकता है। यह सब्सिडी सोलर पंप की क्षमता के अनुसार दी जाएगी जो अलग-अलग होगी। जो किसान सोलर पंप लगवाने की चुके हुए किसान इस योजना के तहत आवेदन करके सोलर पंप पर मिल रही भारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किया जा रहा हैं
खबरों के मुताबिक ,राज्य सरकार की ओर से पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किया जा रहा हैं। योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 30% सब्सिडी दी जा रही है।
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,वन टांगियां एवं मुसहर के किसानों को 70% अनुदान दिया जा रहा है। इस तरह इन किसानों को साथ प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 30% अनुदान के अलावा राज्य सरकार की ओर से 60% सब्सिडी दी जा रही है । इस तरह अन्य वर्ग के किसानों को सोलर पंप की स्थापना के लिए 90% तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
4. 5किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगवाना होगा
यदि किसान अपने खेत में 3 एचपी का सोलर पंप लगवाते हैं तो आपको 4. 5किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगवाना होगा। इसकी कुल लागत 2,65,439 निर्धारित की गई है। इसमें से केंद्र सरकार 30% अनुदान 79,632 रुपए राज्य सरकार से 60% अनुदान 1,59,263 रुपए यानी कि कुल 90% अनुदान 2,38,895 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को शेष राशि 10% यानी 26,544 जमा करने होंगे।
10% 42650 75 रुपए ही जमा करने होंगे
यदि किसान अपने खेत में 5 इंच का सोलर पंप 5 एचपी का सोलर पंप लगवाते हैं तो उन्हें 7.5 किलो वाट की सोलर पावर प्लांट लगाना होगा इसके लिए कुल लागत खर्च 4,26,750 निर्धारित किया गई है। इसमें केंद्र अनुदान 30% 1,28,0205 रुपए और राज्य सरकार से 60% 2,56,050 रुपए यानी कुल 90% सब्सिडी मिल रही है और किस को अपने हिस्से की शेष राशि 10% 42650 75 रुपए ही जमा करने होंगे।
यदिआप 7.5 एचपी का सोलर पंप लगवाते हैं तो आपको इसके लिए 11.2 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगवाना होगा इसकी कुल लागत6,23,909 रूपये निर्धारित की गई है। इसमें से केंद्र सरकार द्वारा 30% यानी की 1,87,173 का अनुदान दिया जाएगा।इस तरह किसान को कुल 90 प्रतिशत में 5,61,518 रुपए का अनुदान मिलेगा। किसान को केवल 10 प्रतिशत यानी 62,391 रुपए की राशि ही अंशदान के रूप में जमा करानी होगी।
पीएम कुसुम सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना के लिए सब्सिडी हेतु किसान अप नोएडा के आधिकारिक वेबसाइट https://upnedakusumc1.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किसान को अपने हिस्से की निर्धारित राशि का बैंक ड्राफ्ट और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी है। इसके बाद विभाग की ओर से खेत में लगे डीजल पंप का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद सोलर पंप कनेक्शन दिया जाएगा योजना का लाभ ‘पहले आओ पहले पाओ ‘के आधार पर किया जाएगा। योजना के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 है।