सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है तो स्टंट बाजी से लेकर डांस और गाने तक का वीडियो सोशल मिडिया खूब देखा जाता है। इन दिनों तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक किसान का वीडियो तेजी से वायरल वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान अपने हाथ के ऊपर ट्रैक्टर चलवा देता है। कुछ लोग किसान की मजबूती की तारीफ कर रहे यही तो कुछ इस स्टंट फालतू बता रहे हैं।
कुछ ऐसे खतरनाक स्टंट को बेफिजूल बता रहे हैं
वायरल वीडियो एक किसान जमीन पर ट्रैक्टर को अगले पहिए की एकदम नजदीक बैठा नजर आता है। ट्रैक्टर के सामने रखकर ड्राइवर को आगे बढ़ाने का इशारा देता है। ट्रैक्टर ड्राइवर पहले थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन नीचे बैठे शख्स के हाथ के ऊपर से गाड़ी चला देता है।आश्चर्य की बात है यह की हाथ पर ट्रैक्टर चलने के बावजूद शख्स को कुछ भी नहीं होता। वीडियो देखलोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे खतरनाक स्टंट को बेफिजूल बता रहे हैं ।
कुलदीप कुमार नाम के एक्सयूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ,जिम में जाने की जरूरत नहीं , खेती-बाड़ी से बॉडी बनती है। इतना खतरनाक रिस्क कौन लेता है।X पर वीडियो को अब तक 11.6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है इसका खतरनाक स्टंट पर वीडियो के यूजर्स के अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा , बहुत डरावना है , दूसरे ने लिखा ,खेत में किसान बहुत मेहनत करता है। वही एक ने लिखा ,ये ऐसा स्टंट करना वास्तव में बेवकूफी है।