अस्सी घाट शनिवार को एक ही परिवार के छह लोग गंगा में डूबने लगे इससे वहां पर कोहराम मच गया। घाट पर तैनात जलपुलिस कर्मी, मल्लाहों व पुरोहित ने गंगा में कूद कर सभी को बचाया इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।
परिवार के 6 लोग काशी घूमने आये थे
सासाराम बिहार का रहने वाले परिवार के 6 लोग काशी घूमने आये थे अस्सी घाट पर परिवार के दो किशोर गंगा में कूदकर नहाने लगे। इसी दौरान तेज धरा में पानी में डूबने लगे उन्हें बचाने के लिए घाट पर मौजूद दो पुरुषों को महिलाएं भी गंगा में कूद गई।
ये देखकर घाट पर कोहराम मच गया
देखते-देखते परिवार के सभी 6 लोग गंगा में डूबने लगी । ये देखकर घाट पर कोहराम मच गया। घाट पर मौजूद जल पुलिसकर्मी नोज साहू तुरंत पानी में कूद गए। उनके पीछे घाट की पूजा पाठ करने वाले संजीव दुबे और मल्लाह छन्नर साहनी और महेश यादव ने पानी में छलांग लगा दी। परिवार के सभी 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।