Ration Card e-KYC: राशन कार्ड ई-केवाईसी अब सभी कार्डधारकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि जरूरतमंदों तक राशन की आपूर्ति पारदर्शी ढंग से पहुंचे और सरकारी रिकॉर्ड में लाभार्थियों की सही जानकारी मौजूद रहे। अच्छी बात यह है कि अब आप यह प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल से ही पूरी कर सकते हैं। साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि आपकी e-KYC प्रक्रिया सफल रही या नहीं।
e-KYC पूरा हुआ या नहीं? ऐसे करें स्टेटस चेक
अगर आपने पहले ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है। लेकिन यह जानना चाहते हैं कि वह सफल रही या नहीं, तो निम्नलिखित स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से जानकारी प्राप्त करें:
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने फोन के Play Store से ‘मेरा KYC’ ऐप डाउनलोड करें। यह वही ऐप है, जिसका इस्तेमाल आपने e-KYC करते समय किया होगा।
स्टेप 2:
ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपनी लोकेशन चुनें।
स्टेप 3:
अब आधार नंबर, कैप्चा और मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
स्टेप 4:
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Ration Card e-KYC Status दिखेगा। अगर आपका e-KYC पूरा हो चुका है, तो उसमें ‘Y’ लिखा हुआ आएगा।
अभी तक नहीं किया e-KYC? ऐसे करें प्रक्रिया पूरी
यदि आपने अब तक अपना Ration Card e-KYC नहीं किया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप यह कार्य घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं:
स्टेप 1:
सबसे पहले ‘मेरा KYC’ और ‘Aadhaar Face RD’ नामक दो ऐप्स को डाउनलोड करें।
स्टेप 2:
‘मेरा KYC’ ऐप को ओपन करें और उसमें आधार नंबर, कैप्चा और OTP दर्ज करें।
स्टेप 3:
इसके बाद स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी। इन्हें ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि सब सही है।
स्टेप 4:
अब ‘Face-e-KYC’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5:
इसके बाद कैमरा ऑन होगा। कैमरे से थोड़ा दूरी बनाकर फेस की फोटो क्लिक करें।
स्टेप 6:
फोटो क्लिक होते ही आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
क्यों जरूरी है Ration Card e-KYC?
Ration Card e-KYC का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार द्वारा दिए जाने वाला मुफ्त या सस्ती दर का राशन सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। इससे फर्जी कार्डधारकों की पहचान की जा सकेगी और राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा।