देश के गन्ना उत्पादक राज्यों में फरवरी माह में बसंत कालीन करने की बुवाई की जाती है। इसी में गन्ने की खेती करने वाले किसान गन्ने की बुवाई का काम शुरू करके इन कर पर कट्टर प्लाटर मशीन की सहायता से बहुत ही कम समय व श्रम में पूरा कर सकते हैं। खास बात यह है कि गन्ने के शुगर केन कटर प्लांटर मशीन को खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50% की सब्सिडी दी जा रही है।
किसान राज्य सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना की तहत चल रही योजनाओं के माध्यम से इस मिशन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की ओर से शुगर केन कटर प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए किसानों का आवेदन आमंत्रित किए गए। इच्छुक किसान योजना के तहत आवेदन करके शुगर केन कटर प्लांटर मशीन की खरीद पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है
योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है। राज्य सरकार की ओर से शुगरकेन कटर प्लांट मशीन पर सामान्य किसानों को 40% सब्सिडी दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 50% अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह अनुदान मशीन की लागत मूल्य पर डे होगा।
मशीन पर लगने वाला जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा। मार्केट में शुगर केन कटर प्लांट मशीन की कीमत अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है। यह कीमत मशीन की फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के आधार पर निर्भर करती है। यदि शुगरकेन कटर प्लांटर की अनुमानित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 35 हजार रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक होती है। इस पर सरकार की ओर से 50% सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में यह मशीन आपको 17500 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक मिल सकती है यानी आपको मशीन लगभग आदि कीमत पर मिल जाएगी।
शुगर कैन कटर प्लांट के लिए मशीन के लिए कैसे करें आवेदन
आवेदन यूपी सरकार की ओर से इस समय संयम योजना के तहत किसानों को खेती में काम आने वाली 25 से ज्यादा कृषि यंत्रों मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें शुगरकैन कटर प्लांटर को भी शामिल किया गया। राज्य के वे किसान जो सब्सिडी पर शुगर कैन कट्टर प्लांट मशीन खरीदना चाहते हैं। वह 23 फरवरी 2024 तक विभागीय पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या बुकिंग करवा सकते हैं। बुकिंग कराते समय लाभार्थी को एक लाख रुपए से कम के अनुदान के लिए ढाई हजार रुपये और एक लाख रुपए से अधिक के अनुदान के लिए ₹5000 की धरोहर राशि जमा करनी होगी।
किसान का चयन नहीं होने पर यह बुकिंग राशि उसे वापस लौटा दी जाएगी
योजना के तहत किसान का चयन नहीं होने पर यह बुकिंग राशि उसे वापस लौटा दी जाएगी। कृषि यंत्र की किसान का चयन होने पर उसे कृषि यंत्र की खरीद का बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सत्यापन के बाद किसान को सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान को अपने जिले की उपनिदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं । इसके लाभ पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र और डॉलर की जानकारी किसान Upyantratracking.in लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते है।