मध्य प्रदेश लाखों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर जल्दी इंतजार खत्म हो सकता है। खबर है कि केंद्र सरकार द्वारा फीसदी और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के बाद 1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राज्य की मोहन यादव सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है ।
पिछली बार की तरह की तरह इस बार एरियर 3 किस्तों में दिया जा सकता
इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है हालाँकि कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा और नई दरे जनवरी 2024 से लागू होगी। या फिर अक्टूबर 2024 से यह अभी तय नहीं है ,लेकिन पिछली बार की तरह की तरह इस बार एरियर 3 किस्तों में दिया जा सकता है। इधर अभी तक पेंशनरों को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं है क्योंकि पिछली बार का एरियर देने पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। आप सभी को बता दें की राज्य सरकार ने वर्ष2024-25 के बजट में DA/DR के लिए 58% ऱखा था ! जबकी वर्ष 2025-26 के लिए 64% का प्रविधान रखा गया है। वर्तमान समय में प्रदेश में 7 लाख से अधिक नियमित के साथ निगम मंडल के कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है ।
र तीन परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया है जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है
वही पांचवे और छठे वेतनमान कर्मचारियों के वाले कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में भी इसी दर से वृद्धि की गई और जुलाई 2023 फरवरी 2024 के बीच का एरियर तीन सामान किस्तों में दिया गया। लेकिन पेंशनरों की महंगाई राहत मार्च 2024 से बढ़ाई गई जिसमें एरियर नहीं दिया गया। हाल ही में केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इसके बाद महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% पहुंच गया। ऐसे में राज्य कर्मचारी केंद्र से 7% पीछे हैं जबकि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी इसका लाभ जनवरी से दिया जा रहा है फिर तीन परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया है जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है ।
केंद्र के समान लंबित DA देने की मांग की थी
कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतीक्षा हेमंत कटारे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मXके माध्यम से मोहन सरकार से कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि वेतन सभी कर्मचारियों का अधिकार है दिवाली तभी रोशन होगी जब उन्हें 7% DA प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ता जारी कर दिया फिर एमपी सरकार को 7% DA जारी करने में क्या परेशानी हो रही है। कहीं ऐसा तो नहीं सरकार महंगाई भत्ता देना ही नहीं चाहती। वेतन कर्मचारियों का अधिकार है ! उन्हें जल्दी देकर वाहवाही न लूटें। यह मेरी नहीं बल्कि कर्मचारियों की मांग है ! भत्ता जारी करें और कर्मचारियों की दिवाली रौशन करें ! इससे पहले कटारे ने सीएम को महंगाई भत्ता वृद्धि के संबंध में पत्र लिखा था। और केंद्र के समान लंबित DA देने की मांग की थी ।