भारत सरकार द्वाराबेटियों भविष्य के लिए चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्त के दौरान कम से कम ढाई सौ रुपए और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है । इस योजना में मिलने वाले सालाना ब्याज 8.2% है सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम 15 सालों तक निवेश करना होता है। उसके बाद बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर यह योजना मेच्योर होती है।
100000 की निवेश करने पर मैच्योरिटी क्या होगी तो बने रहे
अगर आपने भी अपनी लाडली के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया हुआ है और जानना चाहते हैं कि हर साल ₹100000 की निवेश करने पर मैच्योरिटी क्या होगी तो बने रहे।
अगर आप अपनी बेटी के नाम पर हर साल ₹1 लाख जमा करते हैं। 15 साल में कुल 15 लख रुपए जमा लेंगे। इस निवेश पर आपको 31,18,385 रुपए ब्याज प्राप्त होंगे इस तरह आपकी कुल मेच्योरिटी राशि 46,18,385 रुपए जमा हो जाएगी । योजना के माध्यम से बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं। अगर आप इस योजना में अभी तक अभी से निवेश 2024 में करते हैं तो यह तो यह 2045 तक मेच्योर हो जाएगी।
जुड़वाँ या तिड़वा हैं तो सभी के लिए सुकन्या खाता खोला जा सकता है
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर की जाती है ,इसके अलावा डेढ़ लाख रुपए पर आप इनकम टैक्स की धारा 80 सी की तहत टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं,। सुकन्या खाता केवल 2 बेटियों के नाम पर ही खोला जा सकता है हालांकि अगर अपनी दूसरी बेटी जुड़वाँ या तिड़वा हैं तो सभी के लिए सुकन्या खाता खोला जा सकता है .