समय काफी बदल चुका है। लोग भविष्य के लिए निवेश कोअधिक तवज्जो दे रहे है जिसके लिए अलग-अलग विकल्प चुन रहे है इसमें कुछ फीसदीलोग सुरक्षित निवेश की तरफ तो कुछ लोग रिस्की निवेश की तरफ जा रहे हैं जिन लोगों को सुरक्षित निवेश की तरफ जाना है और कम रुपए में अच्छी फंड तैयार करनी है। उनके लिए पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम काफी बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। कम निवेश में 5 साल में लाखों रुपए का फंड बनाया जा रहा है। छोटी-छोटी बचत भविष्य के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है।
100 रु की बचत से बना सकते है लाखो का फण्ड
आज की कमाई के काफी विकल्प भूल चुके है। आमतौर पर ₹100 की बचत करना काफी आसान हो चुका है। रोजाना यदि ₹100 की बचत कर पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम यदि निवेश करते हैं तो अच्छा रिटर्न 5 साल के बाद का सकते हैं हर दिन ₹100 की बचत यानी कि महीने में ₹3000 की राशि को आरडीसी में निवेश यदि किया जाता है तो 5 साल के बाद लाखों रुपए जोड़ सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 6.7 फीसदी की ब्याज दर लागु है। इसके साथ साथ इसमें निवेश 100 रु न्यूनतम प्रतिमाह की सुविधा होती है। और अधिकतम निवेश की कोई सीमा है नहीं तो जितना चाहे निवेश किया जा सकता है। यदि हर महीने 3000 रु यानि की 100 प्रतिदिन के हिसाब से यदि निवेश किया जाता है तो 180000 रु की राशि इन 5 सालो के दौरान जमा हो जाती है। जिस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज लगभग 34097 रु का बन जाता है। जब RD स्कीम की मेचोरिटी होती है तो 214097 रु की राशि प्राप्त की जा सकती है।