स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रुकी, खपत बढ़ी, कंपनी को हुआ फायदा

Saroj kanwar
2 Min Read

Neemuch News: नीमच में बिजली कंपनी ने रिवेम्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत स्मार्ट मीटर लगाना शुरू किया है। इससे कंपनी को बड़ा फायदा हो रहा है। बिजली चोरी पर रोक लगी है और उपभोक्ताओं को भी समय पर सही बिल मिलने लगे हैं।

अब तक नीमच संभाग के 12 फीडरों के 37,510 उपभोक्ताओं में से 26,102 के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। मई 2025 में बिजली खपत 65.82 लाख यूनिट रही, जबकि पिछले साल मई 2024 में यह 54.86 लाख यूनिट थी। यानी लगभग 11 लाख यूनिट ज्यादा बिजली खपत दर्ज हुई है।

जहां-जहां मीटर लगे हैं, वहां समय पर रीडिंग और बिलिंग हो रही है। बिजली चोरी रुकने से फीडर पर लोड कम हुआ है और वोल्टेज की समस्या भी कम हुई है। स्मार्ट मीटर हर 15 मिनट में डेटा अपडेट करता है, जिससे उपभोक्ता भी अपने फोन पर खपत देख सकते हैं और उसे कंट्रोल कर सकते हैं।

नए टैरिफ के अनुसार, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दिन के समय खपत कम होने पर रेट में छूट भी मिलती है।रीयल टाइम डाटा और ऑटोमेटिक रीडिंग से बिल में गड़बड़ी की संभावना खत्म हो गई है। कंपनी 2027 तक पूरे शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम कर रही है। डीई ओपी सेन के अनुसार, जिन इलाकों में मीटर लगे हैं वहां खपत बढ़ी है और अब राजस्व भी बढ़ेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *