SIP Return : म्यूचुअल फंड है या है जादू, आये दिन तगड़े रिटर्न की धूम, 5 साल में पैसा हुआ 5 गुना

Saroj kanwar
3 Min Read

स्मॉल कैप फंड श्रेणी अन्य म्युचुअल फंड कैटेगरी की तुलना में उच्चतम के लिए जाना जाता है। परंतु स्मॉल कैप में जोखिम भी अन्य फंड के मुकाबले अधिक होता है। Nippon India Small Cap Fund रिटर्न चार्ज पर अपनी जोरदार मजबूती दिख रहा है। इस योजना में SIP और एकमुश्त दोनों पर कमल का रिटर्न दिया है।
अलग-अलग टाइम फ्रेम जैसे 3 साल ,5 साल और 10 साल तक की अवधि में इस योजना का रिटर्न देखने लायक है वही चाहे SIP निवेश हो या एकमुश्त निवेश हो।

सबसे अधिक AUM वाला म्युचुअल फंड है

इस योजना को साल 2010 में शुरू किया गया था 30 सितंबर को 2024 तक योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन सहित 66,259.55 करोड़ रूपये है। यह फंड स्मॉल कैप क्रांतिकारी का सबसे अधिक AUM वाला म्युचुअल फंड है। इस योजना में ₹5000 से निवेश कर सकता है। एसआईपी निवेश मात्र ₹100 से शुरू है।

निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप मुख्य फंड रूप से, मटैरियल्‍स, कंज्‍यूमर डिसक्रेशनरी, फाइनेंशियल, टेक्‍नोलॉजी और कंज्‍यूमर स्‍टैपल्‍स जैसे सेक्‍टर में निवेश करती है, इस फंड के टॉप होल्डिंग में HDFC Bank, Tube Investments, MCX, Apar, Voltamp Transformers, Kirloskar Brothers, Bharat Heavy Elect, NLC India, Elantas Beck India, SBI आदि शामिल है।

इस योजना ने सालाना 38.96 फीसदी का SIP पैटर्न दिया है

पिछले 5 साल की अवधि में इस योजना ने सालाना 38.96 फीसदी का SIP पैटर्न दिया है । ₹10000 की मासिक एसआईपी 5 सालों में 15,46,893 रुपया तैयार हो गया। वहीं बीते साल की अवधि में इस योजना ने सालाना 26.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस अवधि में हर महीने ₹10000 की एसआईपी से48,44,208 लाख का फंड इकट्ठा हुआ।

5 साल में बढ़ा 5 गुना पैसा


जैसा की हमने बताया निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने बीते 5 साल की अवधि में एकमुश्त निवेश पे 37.10 फीसदी का रिटर्न दिया, यानी 5 साल पहले किए गए 10 लाख रुपए का निवेश ₹ 4,85,290 रुपए हो गए। इस योजना में 3 साल में एक लाख की वैल्यू2,24,280 और 10 साल में एक लाख की वैल्यू 7,84,855रुपए तक बढ़ा । अगर किसी निवेशक ने इस योजना लॉन्च के समय ₹100000 निवेश किया होगा तो उसे पैसे का वर्तमान वैल्यू 18,21,280 हो गया होगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *