नए राम मंदिर में हुआ श्री विग्रह का गर्भ ग्रह को विराजित ,यहां से आये पुरोहितो ने करवाया पुरे विधि -विधान से अनुष्ठान

Saroj kanwar
2 Min Read

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गुरुवार शाम पुरे विधि विधान से श्री रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान कर दिया गया। श्री राम लला को विराजमान करने से पूर्व विभिन्न संस्कार और पूजन किए गए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष रूप से काशी से आये पुरोहितों ने कार्यक्रम को सफलता से संपन्न कराया।

रामलला के दिव्य विग्रह को नव्य मंदिर में लाया गया था

अब 22 जनवरी पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में विभिन्न अनुष्ठानों के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र से जुड़े सदस्य के अनुसार बुधवार को श्री रामलला के दिव्य विग्रह को नव्य मंदिर में लाया गया था।

विग्रह को पूरी तरह ढककर रख गया था

विग्रह को पूरी तरह ढककर रख गया था। गुरुवार को पूरे दिन गर्भ ग्रह में कई तरह के अनुष्ठान संपन्न किए जाने के बाद भगवान के बाल स्वरूप को उनके नियत स्थान पर विराजमान किया गया है। अभी उनके श्रीमुख को छोड़कर बाकी जगह से कवर हटा दिया गया है। विग्रह का पूर्ण अनावरण प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ही किए जाने की संभावना है। इस सुअवसर पर दोनों पुरोहितो के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं ट्रस्ट से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *