हिंदी में निबंध लिखना बहुत से बच्चों का शौक होता है तो वहीं कुछ इससे कतराते हैं। वहीं कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखा जाते हैं कि टीचर भी हैरान रह जाते है। इंग्लिश मीडियम के छात्र को हिंदी में लिखा ऐसा ही निबंध इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उसकी क्रिएटिविटी देखकर आपका भी सर घूम जायेगा।
बच्चों ने ऐसा ज्ञान दिया कि लोग उसे भविष्य का युट्यूबर देख रहे हैं
मेले को लेकर बच्चों ने ऐसा ज्ञान दिया कि लोग उसे भविष्य का युट्यूबर देख रहे हैं। बच्चे के एग्जाम पेपर का स्क्रीनशॉट भूमिका राजपूत नाम के X यूजर ने शेयर की जो खुद को इस बच्चे का टीचर बताती है । पोस्ट में भूमिका ने लिखा ,अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाजवाब होती है। मेले पर निबंध। यह भी हमारा छात्र है कक्षा आठ का।
बच्चे का मेला पर लिखा पर निबंध पढ़ा जा सकता है
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बच्चे का मेला पर लिखा पर निबंध पढ़ा जा सकता है जिसमें उसने लिखा कि मेला दिनों का आता है और एक बार आकर चला जाता है। मेले में बहुत से दुकान होती है चाट की फुलकी ,जलेबी और समोसा। आप भी कभी मेले में गए हैं तो कमेंट करें।
शेयर करने के कुछ समय बाद ही पोस्ट वायरल हो गया और मेले पर लिखे इस मजेदार निबंध को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। साथ ही यूजर्स कहना है कि स्टूडेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया का स्टार लगता है। एक ने लिखा ,आगे जाकर पक्का युट्यूबर बनेगा। दूसरे ने कहा , बच्चा नहीं लिख सकता है कोई सोशल मीडिया स्टार लगता है।