नाचते हुए मोर को देखकर ललचाया बाघिन का मन और कूद गयी शिकार करने के लिए ,लेकिन आगे जो हुआ शायद नहीं सोचा होगा आपने:Video

Saroj kanwar
3 Min Read

बाघ को जंगल के सबसे खतरनाक और ताकतवर शिकारियों में से एक माना जाता है। ये एक ऐसा खूंखार जानवर अपनी शिकारियों पर हमला करते जो उसका बच पाना मुश्किल हो जाता है। यह पल भर में ही अपने शिकार को चीड़फाड़ कर एक कर देते हैं। इनसे जंगल के अन्य जानवर भी खूब डरते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शिकार का ऐसा ही पुराना वीडियो लोगों की धड़कन तेज कर रहा है जिसमे एक बाघिन को मोर के झुंड पर हमला बोलते देखा जा सकता है।लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर आप खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

जंगल में अक्सर जानवर एक दूसरे का शिकार करके ही अपना पेट भर पाते हैं

जंगल में अक्सर जानवर एक दूसरे का शिकार करके ही अपना पेट भर पाते हैं। इसलिए अगर वहां सरवाइव करना है और हमेशा कान और आंख हमेशा खुला रखना बहुत जरूरी है। इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर पहली नजर आपकी सांसे अटक जाएगी। वीडियो में एक चालक बाघिन मोर के झुंड पर अटैक करते देखा जा सकता है। लेकिन अगले ही पल बाघिन की सारी सारी रणनीति धरी की धरि रह गयी।

वीडियो में देखेंगे कि कैसे मोर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है। कहते हैं कि जंगल में छोटी सी चूक को मौत का सामना करने के लिए काफी है। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक ही मिनट में पासा दिया। बाघिन अपने शिकार पर हमला करने के लिए झाड़ियों से चुपके से बाहर निकलती हुई नजर आती है। लेकिन वह शिकार की चालाकी चकमा खा जाती है। देखा जा सकता है दोनों के बीच सिर्फ कुछ ही इंच दूरी होती है। लेकिन बाघिन की फुर्ती कोई काम नहीं आती क्योंकि उड़कर पेड़ पर जाकर बैठ जाता है। इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को नाम @rawrszn के अकाउंट से शेयरकिया गया है जिसे 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *