एसबीआई के द्वारा आशा स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना की विशेष तौर पर कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को उसके शिक्षा के लिए दिया जाता है ताकि उनकी पढ़ाई के पैसे तंगी के कारण रुक न जाये। यदि आप विद्यार्थी हैं और आपके परिवार में कोई शिक्षा प्राप्त कर रहा है ये योजना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। तो चलिए एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
एसबीआई एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा SBI स्कॉलरशिप योजना शुरू की
एसबीआई एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा SBI स्कॉलरशिप योजना शुरू की जिसके बाद छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई आगे भी जारी रह सके। इसके अलावा इस योजना के तहत स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी ,साथ में आई, आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों में विद्यार्थियों को विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 15000 से लेकर र ₹7,50,000 लाख तक के स्कॉलरशिप दी जाती है।
एसबीआई के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि
कक्षा 6 से 12वीं तक की विद्यार्थियों को 15000 रूपये
स्नातक छात्रों के लिए 50000 तक का सील स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 70000 तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है।
आईआईटी के छात्रों को 2 लाख तक का स्कॉलरशिप मिलेगा।
आईआईएम के छात्रों को7,50,000 लाख तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप आवेदन करने की योग्यता निम्नलिखित है।
भारत का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
विद्यार्थी को पिछले वर्ष की परीक्षा में कम से कम 75% नंबर होना चाहिए।
परिवार की वार्षिक की इनकम 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
छात्र का गत वर्ष का परीक्षा रिजल्ट कम से कम पर 75% होने चाहिए।
विद्यार्थी के पास सभी प्रकार की आवश्यकता डॉक्यूमेंट होना जरूरीहै।
इसकी पूरी जानकारी के लिए SBI के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।