बचत करना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है आपकी बचत आपके मुश्किल वक्त में काम आ सकती है ऐसे में अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करने के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश में है तो आप लिक पॉलिसी के बारे में सोच सकते हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की बहुत सी पॉपुलर स्कीम है जिनमें निवेश करके आप अच्छे बचत कर सकते हैं।
हर महीने 1359 रुपए यानी रोजाना 45 रुपए जमा कर सकते हैं
आप अपना पैसा एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप रोजाना 45 रुपए बचाकर 25 लाख रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकता है यहां जानते हैं एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसीएक टर्म प्लान की तरह है यानी आपको इतने ही समय तक प्रीमियम देना होगा जितने समय तक आपकी पॉलिसी स्कीम में आप हर महीने 1359 रुपए यानी रोजाना 45 रुपए जमा कर सकते हैं।
35 साल के हिसाब से इसकी में कुल 5,70,500 निवेश करते हैं
आपको यह प्रीमियम लंबी अवधि तक देना होगा। हर महीने 1359 रुपए जमा करके आपको सालाना करीब 16300 जमा करने होंगे 35 साल के हिसाब से इसकी में कुल 5,70,500 निवेश करते हैं। पॉलिसी के मुताबिक ,आपको ₹5 लाख का बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा। इसके साथ आपको मेच्योरिटी पीरियड में 8.60 लाख रुपए रिविजनरी बोनस और 11 पॉइंट 50 लाख रुपए का फाइनल बोनस मिलेगा। इससे आपको दो बार बोनस जाएगा।
पॉलिसी 15 साल के लिए होनी चाहिए
ध्यान रहे की पॉलिसी 15 साल के लिए होनी चाहिए। एलआईसी का जीवन आनंद पॉलिसी में आपको कहीं मैच्योरिटी फायदे मिलते हैं इस स्किम में कम से कम₹100000 का रुपये का सम एश्योर्ड भी है। वहीं अगर टैक्स की बात करें तो स्कीम में आपको किसी तरह की टैक्स की छूट नहीं दी जाएगी। LIC जीवन आनंद पॉलिसी में कुल चार राइडर शामिल है जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। एलआईसी की इस पॉलिसी का लाभ हर कोई उठा सकता है ।