सेमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए कपड़े धोने का काम आसान बनाने के लिए डिजाइन की गई 10 बड़े साइज ,AI पावर्ड फ्रंट-लोड वॉशिंग की नई सीरीज पेश की है। एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस ये वाशिंग मशीन उन घरो के लिए बेस्ट है जिन्हें बड़े लोड की जरूरत है। यह वाशिंग मशीन
एक ऑप्टिमाइज और एफिशिएंट वॉशिंग एक्सपीरियंस का वादा करती है। आईए जानते हैं सैमसंग की नई वॉशिंग सीरीज के बारे में।
Samsung bespoke 12kg Washing Machine की कीमत 52990 से लेकर 74990 तक है। Samsung bespoke 12kg Washing Machine का कलर ऑप्शन में आइनॉक्स , नेवी और ब्लैक आधी शामिल है। इन वाशिंग मशीन को सैमसंग की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर ,सैमसंग शॉप एप ,रिटेल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए खरीदा जा सकता है । अन्य फीचर्स के लिए सैमसंग फाइनेंस+ आसान ईएमआई ऑप्शन प्रदान करता है जिससे यह मशीन यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतर हो सकती है। सैमसंग इस मशीन पर मोटर पर 12 साल की वारंटी प्रदान करता है।
फीचर्स
Samsung bespoke 12kg Washing Machine 12 किलोग्राम कैपेसिटी में आती है जिससे कंबल ,पर्दे और साड़ी जैसे बड़े कपड़ों को धोना आसान होता है। यह वाशिंग मशीन AI बेस्ड फीचर से लैस है जैसे किAI फीचर जो कपड़े के वजन ,सॉफ्टनेस और मिट्टी केस्तर का पता लगाने के लिए एडवांस सेंसर का इस्तेमाल करता है। पूरी तरह वाशिंग मशीन वॉशिंग के लिए पानी और डिटर्जेंट के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज करती है।
ऑटो डिस्पेंस फीचर डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टवेयर की सही मात्रा में ऑटोमेटिक जारी करके वाशिंग मशीन प्रक्रिया को और आसान बनाती है। स्मार्ट थिंग्स एप के जरिए आसान AI एनर्जी मोड के जरिए यूजर्स एनर्जी खपत को मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं। इसके चलते इलेक्ट्रिसिटी बिल पर 70% तक बचत हो सकती है। एप स्मार्ट थिंग्स क्लॉथिंग केयर फीचर भी प्रदान करता है जिससे यूजर्स कस्टम वॉश साइकिल बनाने और रिमोट लेवल पर अपने कपड़े धो सकते हैं।
इसके अलावा सुपर स्पीड ऑप्शन परफॉर्मेंस समझौता किए बिना क्लीनिंग के समय कोघटाकर सिर्फ 39 मिनट कर देता है जबकि क्यू-बबल और स्पीड स्प्रे जैसे फीचर्स पावरफुल क्लीनिंग और आसान वॉशिंग प्रदान करते हैं । हाइजीन स्ट्रीम फंक्शन 99.9% बैक्टीरिया को खत्म करके एलर्जी को हटाने के लिए डील क्लीनिंग प्रदान करता है । नई वाशिंग मशीन एक टेंपर्ड ग्लास डोर और एक स्लीक डिजाइन है जो मॉडर्न इंटीरियर के लिए बेस्ड है। मशीन डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो एनर्जी एफिशिएंसी जो नॉयज लेवल और लंबे समय परफॉर्मेंस का वादा करती है।