वन प्लस Nord N30 SE हुआ लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

वन प्लस नोर्ड N30 से को कंपनी ने पेश कर दिया है।ये स्मार्टफोन भारत में नहीं बल्कि UAE में पेश हुआ है। इस फोन को ब्रांड ने वन प्लस नोर्ड N20 से के सक्सेसर के रूप में पेश किया है।पिछले वर्जन में मुकाबले n30 में कई अपग्रेड देखने को मिलते है।इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आता है।इसमें 5000mah की बैटरी मौजूद है जो 33 w का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।फोन में 50 MP के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए है।

कीमत


कंपनी ने इस हेंडसेट को सिर्फ एक किन्फ्रिग्रेशन में पेश किया है। डिवाइस 4 जब रेम + 128 gb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 566 ऐड लगभग 13,600 रुपए है।ये फोन UAE के नून.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।ये मॉडल वनप्लस की ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्ट है।कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।भारत में इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन

वन प्लस नोर्ड n30 से में 6.72 इंच का फूल हद + एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।इसमें मीडिया टेक दीमंडित्य 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4 gb रेम और 128 gb स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।ये फोन एंड्राइड 13 पर वेस्ड ऑक्सीजन OS 13.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया है।डिवाइस में 5000mah की बैटरी मौजूद है जो 33 w की सुपर वूक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *