OMG :लोग दीवाने हो है इस suv के , 5 मिनट में ही बिक जाती है एक गाड़ी

Saroj kanwar
2 Min Read

हुंडई क्रेटा भारतीय मार्केट में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था और यह काफी सफल suv भी रही .कंपनी का कहना है कि इसने पिछले 8 सालों में क्रेटा एसयूवी की 9.80 लाख से अधिक यूनिट बेचीं है .आंखों से पता चलता है कि लगभग हर 5 मिनट में एक क्रेटाबेचीं जाती है .कंपनी ने 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है और बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद मिलेगी .

जल्द पार करेगी 10 लाख यूनिट का सेल का आंकड़ा

साल 2015 में पेश की गई कुछ मध्यम आकार की suv में हुंडई क्रेटा शामिल थी और इसकी स्टाइलिंग और फीचर लिस्ट ने भारतीय ग्राहकों को काफी प्रभावित किया है . यही कारण है कि यह एसयूवी इंडियन मार्केट में 10 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा छूने वाली है .

सेगमेंट लीडर रही है क्रेटा

हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ बताया कि कंपनी क्रेटा पर सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की पेशकश कर रही है और इसी उत्पाद की मांग में बढ़ोतरी हुई है .उदाहरण के लिए 2015 मॉडल में ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट के साथ ‘स्मार्ट की’ की शुरुआत देखी गई जबकि 2018 फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स ऑफर किए गए थे .

सफलता के आधार पर हुंडई ने मंगलवार को फेसलिफ्ट क्रेटा को 11 लाख़ रुपए की कीमत कर लॉन्च किया गया .इस बार हुंडई ने इस adas लेवल 2 फीचर्स के साथ पेश किया .क्रेटा के adas फीचर में फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस एसिस्ट ,ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर ,ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस एसिस्ट लेन कीपिंग असिस्ट , लेन डिपार्चर वार्नर आदि शामिल .

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *