पशुपालन के लिए आवश्यक पूंजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें योजना सरकार ने राज्य में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की । योजना के तहत किसानों को पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए लोन प्राप्त कराया जाएगा। योजना की खास बात यह है कि समय परऋण चुकाने वाले किसानों को इसके किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा।
अपर्याप्त क्रेडिट हिस्ट्री अथवा -1 स्कोर पर विचार किया जा सकेगा
इस योजना के अंतर्गत डेयरी से संबंधित गतिविधियों जैसे गोवंश हेतु शेड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बाटा सम्बन्धित उपकरण खरीदने हेतु एक लाख रुपए तक की धनराशि का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेहतर उपकरणों के माध्यम से कृषि उत्पादकता और पशुपालन की आय में सुधार लाना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक परिवार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत होना चाहिए। आवेदक आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड धारक होना चाहिए। सिविल में न्यूनतम 600 स्कोर होना आवश्यक है। अपर्याप्त क्रेडिट हिस्ट्री अथवा -1 स्कोर पर विचार किया जा सकेगा।अपर्याप्त क्रेडिट हिस्ट्री अथवा -1 स्कोर पर विचार किया जा सकेगा
गोपालक परिवार से एक ही सदस्य को ऋण दिया जा सकेगा
एक गोपालक परिवार से एक ही सदस्य को ऋण दिया जा सकेगा। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹100000 तक का ऋण दिया जा सकेगा। योजना के अंतर्गत समय पर करने से पात्र चयनित परिवारों का अधिकतम ₹1 लाख में अधिकतम 10 पॉइंट 25% की दर से ब्याज अनुदान देय होगा।योजना के अंर्तगत स्वीकृत साख-सीमा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाया जाना होगा।
हर महीने जमा करनी होगी किस्तें’
गोपाल क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण की राशि को लाभार्थी व्यक्ति द्वारा 12 समान मासिक किश्तों के माध्यम जमा करना होगा। योजना के अंर्तगत ऋण वितरण डीओआईटी द्वारा सृजित पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। पोर्टल पर एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है। योजना की कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं है। ऋण से सृजित चल एवं अचल सम्पत्तियों पर बैंक का भार दर्ज कराना आवश्यक होगा। योजना के अन्तर्गत पशुओं का बीमा आवश्यक होगा, साथ ही ऋणी को ऋण राशि की समकक्ष राशि का जीवन बीमा करवाना होगा।
गोपाल क्रेडिट कार्ड से किए जा सकेंगे यह काम
गोपाल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसान पशुओं की खरीदारी करने के साथ ही पशुओं के लिए चारा और शेड निर्माण के लिए भी कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हाल ही में की गई है। इसी योजना का सबसे खास बात है कि इसके अंतर्गत पशुपालक किसान बिना किसी ब्याज के ₹1 लाख का लोन ले सकते हैं । गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट लांच कर दी गई है इस वेबसाइट पर जाकर किसान गोपाल क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।