असम के सिल्चर मंगलवार रात मेडिकल के अंतिम वर्ष के एक छात्र को उसके घर की छत से लटका हुआ पाया गया। 24 साल का छात्र सिलचर मेडिकल कॉलेजे से अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था । पुलिस ने बताया कि छात्र ने रात करीब 10:00 बजे तारापुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली।
आखिर सुसाइड नोट की जांच की जाएगी
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने की आधे घंटे बाद पुलिस की टीम पहुंची। छात्र के कमरे से दो नॉट बरामद हुए जिसमे उसने बताया की वह अवसादग्रस्त है र उसने अपनी माँ से माफी मांगी।नोट में छात्र ने मां से माफी मांगी। नोट में लिखा ,वह गंभीर अवसाद में था और उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। अधिकारी ने कहा , आखिर सुसाइड नोट की जांच की जाएगी।
शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की janch जारी है
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की janch जारी है। सुसाइड नोट देखने के बाद परिजनों की पुष्टि की है की नोट छात्र ने हीं लिखे हैं ।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की , चिकित्सा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की छात्रा का साहब मंगलवार रात को उसके कमरे में फंदे लगाकर पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सिलचर मेडिकल कॉलेज में और अस्पताल के साथी छात्रों ने 24 वर्ष छात्र के बारे में बताया की पढ़ने में अच्छा था। हालांकि वह किसी से बातचीत नहीं करता था काफी अलग-अलग रहता था।