OMG :कार का गेट खोलते ही सामने सीट पर बैठा दिखा इतना बड़ा अजगर की देखकर लोगो के उड़े होश ,लेकिन ड्राइवर ने लिए ऐसे होश से काम

Saroj kanwar
2 Min Read

सोची कि कहीं जाने के लिए आपने कार का दरवाजा खोला और अंदर 6 फीट लंबा सा भयंकर अजगर बैठा दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही एक वीडियो हिंदी में वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक शख्स खूंखार अजगर को पकड़ कार से बाहर निकल रहा है। जैसे खेत के किसी पाइप को उखाड़ रहा हो।

शख्स को ना तो इस विशाल अजगर से डर लग रहा है

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को ना तो इस विशाल अजगर से डर लग रहा है और ना ही अंजाम की चिंता हो रही है। Mahdi Laith नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर इस वीडियो को देखकर आपके भी होश से उड़ जाएंगे। कार में एक विशालकायगढ़ सीट के ऊपर बैठा हुआ अजगर नजर आ रहा है उसने अपना मुंह गाड़ी के हिस्से में छुपा रखा है । कार का गेट को खोलते ही कार मलिक के होश उड़ जाते हैं लेकिन फिर वह शख्स अजगर ऐसा धोबी पछाड़ देता है कि देखने वाले भीदंग रह जाते हैं।

शख्स अजगर को पीछे से पकड़ कर दम भर में उसे खींचता है। वह उसे पूरा जोर लगाकर खींचता है लेकिन वह कार से बाहर नहीं निकलता है । इसकी बाद शख्स जमीन से खिलते हुए हुए अजगर को खींचता नजर आता है। आखिरकार पाइथन कार से वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग अजब गजब कमेंट कर रहे हैं। यूजर ने लिखा , उसे कार पसंद आ गई है और निकालना नहीं चाहता है। दूसरे ने लिखा , भगवान मेरी रोंगटे खड़े हो गए। तीसरे ने लिखा ,मुझे लगता है शायद उसे ड्राइविंग पसंद है लेकिन सांपों के लिए लाइसेंस नहीं होते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *