MP Metro : इंदौर-पीथमपुर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो, डीपीआर की जा रही तैयार 

Saroj kanwar
3 Min Read

मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार की तरफ से इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। यह मेट्रो लाइन पीथमपुर के बीच से होते हुए जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। जहां पर डीपीआर तैयार करने का काम दिल्ली मेट्रो को दिया गया है। जहां पर इस क्षेत्र में डीपीआर तैयार करने के लिए दिल्ली मेट्रो को प्रति किलोमीटर नौ लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा सरकार द्वारा भोपाल से नर्मदापुरम के बीच में भी मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भी सरकार की तरफ से डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। योजना के तहत भोपाल से रातीबड़, एयरपोर्ट, मंडीदीप तक विस्तार होगा। जहां पर भोपाल से नर्मदापुरम तक मेट्रो की सीधी कनेक्टविटी हो जाएगी। जहां पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को आरामदेय सफर करने का मौका मिलेगा।

हालांकि सरकार की तरफ से तैयार किए जा रहे इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में कम से कम दस साल का समय लगेगा। इसके लिए दोनों शहरों के बीच में आने वाली जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जाएगा। जहां पर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राशि दी जाएगी और कुछ हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

चरणबद्ध तरीके से काम होगा पूरा 

इंदौर- उज्जैन मेट्रो लाइन बनाने का काम चरणबद्ध् तरीके से किया जाएगा। इसका काम दो चरण में किया जाएगा। पहले पहचान में जहां पर उज्जैन, इंदौर से पीथमपुर के बीच डीपीआर पर 4.32 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वही दूसरे चरण में लवकुश चौराहा इंदौर से पीथमपुर के बीच डीपीआर पर 3.51 करोड़ का खर्च आएगा। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया जाएगा। 

डीपीआर के महाराष्ट्र व ओडिशा से तीन लाख रुपये कम देगा एमपी 

दिल्ली मेट्रो की तरफ से महाराष्ट्र व ओडिशा में भी मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। जहां पर दिल्ली मेट्रो द्वारा वहां की डीपीआर तैयार करने के लिए प्रति किलोमीटर 12 लाख रुपये निर्धारित किए गए है। जबकि इंदौर-उज्जैन मेट्राे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के लिए प्रति किलोमीटर नौ लाख रुपये दिए जाएंगे। ऐसे में महाराष्ट्र व ओडिशा से प्रति किलोमीटर तीन लाख रुपये कम दिए गए है। 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *