MP में पर्युषण पर्व और अंनत चतुर्दशी पर मीट-अंडे की बिक्री पर रोक लगाने मांग हुई तेज, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने मुख्यमंत्री से रोक लगाने हेतु किया निवेदन

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए अहम निर्णय का स्वागत करते हुए अंबाह दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने मध्यप्रदेश सरकार से भी इसी तर्ज पर कदम उठाने की मांग की है। मालूम हो कि राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राज्य में 28 अगस्त को पर्युषण पर्व तथा 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर मांस, मछली, अंडे और बूचड़खानों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इस बार सरकार ने अपने आदेश में एक नया प्रावधान जोड़ा है, जिसके तहत अंडे की बिक्री पर भी रोक लागू रहेगी।

समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम धार्मिक सौहार्द, जनभावनाओं और अहिंसा के सिद्धांत की रक्षा करने वाला है। पर्युषण पर्व व दशलक्षण महापर्व जैन समाज ही नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए संयम, क्षमा और आत्मशुद्धि का पर्व माना जाता है। इन दिनों मांस और अंडे जैसी हिंसात्मक वस्तुओं की बिक्री धार्मिक भावनाओं को आहत करती है और पर्व की गरिमा को धूमिल करती है। 

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने मुख्यमंत्री से किया निवेदन 

अंबाह दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि मध्यप्रदेश में भी इन पावन अवसरों पर राजस्थान की तरह आदेश जारी कर मांस व अंडों की बिक्री तथा बूचड़खानों को पूर्णतः बंद किया जाए। इससे न केवल धार्मिक श्रद्धा की रक्षा होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि सरकार यदि ऐसे अवसरों पर प्रतिबंध लागू करती है तो यह समग्र समाज के लिए प्रेरणादायी कदम होगा। 

यह कदम लोगों को शाकाहार की ओर प्रेरित करेगा, साथ ही हिंसामुक्त वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगा। जैन समाज ने यह भी स्पष्ट किया कि मांग केवल धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं है, बल्कि यह सामाजिक हित और जनकल्याण से जुड़ा मुद्दा है। मांस बिक्री पर रोक से प्रदूषण में भी कमी आएगी और स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *