MG का हेक्टर ब्लेक स्टॉर्म वेरियंट लोगो कर गया दीवाना ,यहां जाने इसके शानदार फीचर्स के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार मेकर MG भारत में Hector Blackstorm Edition को लांच किया जिसकी कीमत 21 पॉइंट 24 लाख रुपए से शुरू होती है। नया एमजी हेक्टर ब्लैकएडिशनटॉप-स्पेक Sharp Pro वेरिएंट पर बेस्ड है और पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस में आता है। यह नया एमजी हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन एमजी इंडिया रेंज में ईस्टर ब्लैक स्टॉर्म और ग्लोस्टर ब्लैक स्टॉर्म के बाद ब्लैक स्टॉर्म मॉनिकर वाली तीसरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है।

यहां केबिन संग्रिया और ब्लैक थीम को शोकेस करता है

नया ब्लैक स्टॉर्म वर्जन हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों मॉडलों पर पेश किया गया है। इस ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को एसयूवी के दूसरे वेरिएंट से अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर में ऑल ब्लैक पेंट दिया गया साथ ही कॉम्प्लिमेंट्री के तौर परबम्पर पर रेड एक्सटेंट और रेड ब्रेक केलिपर्स भी दिए गए हैं जो suv को स्ट्राइकिंग अपीयरेंस दे रहे हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां केबिन संग्रिया और ब्लैक थीम को शोकेस करता है जो ओवरऑल एस्थेटिक अपील को बढ़ा रहा है।

सिक्स स्पीड मेनुअल या cvt गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है

खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल ,लेवल टू ADAS , एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक कॉम्प्रिहेंसिव एलइडी लाइट पैकेज शामिल है। ग्राहक हेक्टर और हेक्टर प्लेस ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के लिए डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं। पेट्रोल वर्जन 141bhp और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है और सिक्स स्पीड मेनुअल या cvt गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट 168 bhp और 350 नम का टॉर्क जनरेट करता है और 6 स्पीड में एनिमल ट्रांसमिशन के साथ मौजूदहै।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *