प्रेम की फेमस वेब सीरीज पंचायत की तीसरे सीजन का लोगों के बीच में अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है। इस कॉमेडी शो में जितेंद्र कुमार ,रघुबीर यादव और नीना गुप्ता समेत कई अन्य स्टार्स एक साथ दिखाई देने वाले इसके साथ इस बार पंचायत की की लौकी भी काफी फेमस हो गई है । ऐसे की इसकी टीम ने लौकी को ही प्रमोशन का जरिया बना लिया है।
रिलीज डेट को प्रमोट करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है
पंचायत 3 मेकर्स सीरीज और इसकी रिलीज डेट को प्रमोट करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर marriedbaba नामक एक पेज ने वीडियो शेयर किया है जिसमें सब्जी मंडी का व्यू देखने को मिल रहा है। इसके बाद एक शख्स सब्जी की दुकान पर आता है जहां देखने को मिलता है कि लोग की पर पंचायत की रिलीज डेट और इससे जुड़ी जानकारी लिखी हुई है।इसके कैप्शन में लिखा है , स्टार्स अनोखे तरीके से इसे प्रमोट कर रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा की, पंचायत की सीजन 3 का इंतजार है। दूसरे ने लिखा कि ,देख रहा है विनोद कैसे लौकी से सीरीज का प्रमोशन किया जा रहा है। तीसरे ने लिखा की ,गजब प्रमोशन है।