क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों भारतीय टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में दिलीप ट्रॉफी की तैयारी में जुटी है। उनके अभ्यास की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इसी बीच उन्होंने अपने समाज सेवा के काम से सभी का दिल जीत लिया।
दिग्गज क्रिकेटर द्वारा दान में की गई यादगार वस्तुए शामिल थी
के एल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ क्रिकेट का खोजने में क्रिकेट नीलामी में 1.3 करोड रुपए जुटाए है। यह नीलामी जरूरतमंद बच्चों की मदद के आयोजित की गई थी। शुक्रवार को आयोजित नीलामी विप्लव फाउंडेशन के माध्यम से सुनने में असमर्थ और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए दिग्गज क्रिकेटर द्वारा दान में की गई यादगार वस्तुए शामिल थी।
के एल राहुल की जर्सी 11 लाख में बिकी
नीलामी में सबसे ज्यादा रकम विराट कोहली की जर्सी की मिली जो 40 lakh रुपए में बिकी। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ग्लव्स 28 लाख रुपए में बिके । भारत के कप्तान रोहित शर्मा का वेट 24 लाख रुपए में बिका। पूर्व इंडियन कोच राहुल द्रविड़ का बल्ला 11 लाख में बिका वही ms धोनी का बल्ला 13 लाख में बिका जबकि के एल राहुल की जर्सी 11 लाख में बिकी।