गोवा के बजाय भारत के बेनाम बीच भी है काफी खूबूसरत ,जो है गोवा से भी खूबसूरत

Saroj kanwar
3 Min Read

बीच डेस्टिनेशंस के नाम पर गोवा ही सबसे पहले दिमाग में आता है। इस वजह से यहां के साल ज्यादातर महीना में पर्यटकों की भीड़ रहती है जिससे कई बार आप जिस तरह का एंजॉयमेंट सोच कर चाहते हैं उतना कर नहीं पाते हैं। लेकिन गोवा ,मुंबई से अलग भारत और भी बहुत सारे खूबसूरत बीच है जो लोगों की निगाहों से दूर है। लेकिन यहां मौज मस्ती के हर ऑप्शंस मौजूद है। दोस्तों , फैमिली या पार्टनर के साथ आकर आप सुकून से वेकेशन मना सकते हैं। यहां चलते है इनके सैर पर।

मुषप्पिलंगाड़ का ड्राइव इन बीच

यह केरल का इकलौता ड्राइविंग बीच है , मतलब आप समुद्री लहरों पर अपने कार या बाइक से ड्राइव भी कर सकते हैं। इसे भारत का सबसे बड़ा ड्राइव इन बीच और एशिया का सबसे बेहतरीन ड्राइविंग बीच कहते हैं। कन्नूर जिले में स्थित यह बीच कन्नूर जिले से थलेसरी जाने वाले नेशनल हाईवे के एकदम साथ-साथ चलता है। कन्नूर कि यहां से दूरी में 17 किलोमीटर है। 5 किलोमीटर लंबा यह तक ऐसा है कि इस पर ड्राइव करना आसान है। बीच से 100 मीटर दूर समुद्र में एक आइलैंड भी है और पानी कम होने पर आप पैदल ही इस आईलैंड पर पहुंच सकते हैं।

बंगाल उड़ीसा सीमा का उदयपुर बीच

उदयपुर बीच पश्चिम बंगाल में दीघा से 2 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल उड़ीसा पर सीमा पर है। यह बीच एकदम शांत और साफ सुथरा बीच है। जहां बहुत कम सैलानी आते हैं। दीघा बीच पर तो आप पानी में जा नहीं सकते लेकिन उदयपुर बीच पर अब आराम से नहा भी सकते हैं । आप यहां बाइक रेंट पर लिखकर भी घूम सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग भी होती है। उदयपुर बीच जाने के लिए आप कोलकाता से बस ट्रेन से दीघा और फिर उदयपुर पहुंच सकते हैं। यहां आप उड़ीसा की तरफ से भी आ सकते हैं।

टैगोर का पसंदीदा कारवार

गोवा से लगा है कर्नाटक का कारवार जिला। इस बीच टाउन भी कहते हैं क्योंकि यह लगातार पांच समुद्र तथा एक दूसरे से सटे ही है। यह जगह कवी रविंद्र नाथ टैगोर को बहुत पसंद थी। इस वजह से कारवार के बीच को टैगोर बीचभी कहते हैं। यह इलाका भी कोकण का हिस्सा है। इसलिए यहां की खान-पान में संस्कृति में उसी की झलक मिलती है। यहां का सी फूड बहुत मशहूर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *