भारत बनाम इंग्लैंड के बीच T20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड में पहली बार बटलर कप्तानी में T20 स्क्वॉड का एलान कर चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान 5 T20 मैच के लिए हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 t20 मैच में पहला 22 जनवरी को शुरू होना है। 25, 28, 31 और 2 फरवरी को यह मैच खेला जाना है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी सवाल उठ रहे हैं
T20 के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेगी। ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 6 फरवरी ,9 और 12 फरवरी को होना है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20 के लिए भारतीय टीम का T20 स्कोर का ऐलान हुआ। लेकिनइस स्क्वॉड में कुछ नाम का ना होना सबको चौंका रहा है ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी सवाल उठ रहे हैं ।
T20 स्कोस्क्वॉड से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर किया कर दिया गया
इंग्लैंड वर्सेस इंडिया के T20 स्कोस्क्वॉड से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर किया कर दिया गया जिसके बाद अब फेंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं और पक्षपात का आरोप भी लगा रहे हैं। ऋतुराज की जगह सीरीज में अभिषेक शर्मा को अपना चुना गया। ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाए हैं।
शिवम दुबे इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बांग्लादेश के खेल कर बाहर हुए थे। इंजरी की वजह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर रहे हैं लेकिन उसके बाद वह वापसी की और घरेलू क्रिकेट में धुआंधारी पारी में खेली और फिर उनका नाम स्क्वॉड में नहीं है जो सबको चौंका रहा है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाली राजधानी एक्सप्रेस मयंक यादव टीम इंडिया से बाहर है।
संजू सेमसन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं
इन खिलाड़ियों का IND vs ENG T20 में भारतीय टीम से बाहर होना बेहद चुकाने वाला फैसला है। हालाँकि बीसीसीआई ने अभी तक कोई वजह तो नहीं बताइए लेकिन ऋतुराज की बात करें तो लंबे समय से t20 से बाहर है। और उनको इंडिया A के लिए टेस्ट में कप्तान भी बनाया गया है। उनकी जगह पर ओपनिंग कर रहे संजू सेमसन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक से पहले शतक में शतक थोक चुके है।
वही शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की प्रदर्शनके आगे की टीम में से बाहर होना पड़ा
इस वजह से ऋतुराज की अनदेखी भी हुई। वही शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की प्रदर्शनके आगे की टीम में से बाहर होना पड़ा । नितीश ऑस्ट्रेलिया में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही मयंक यादव अभी भी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं। वही रियान पराग कंधे के चोट की वजह से बाहर है हुए थे वह अभी तक फिट नहीं हो सके।