IRCTC टूर पैकेज में आपको मिलेगा वैष्णोदेवी से लेकर राम लला के दर्शन ,बीच में जाएगी इन जगहों तीर्थ स्थलों पर भी ,खाना पीना फ्री

Saroj kanwar
4 Min Read

अगर आप उत्तर भारतीय धार्मिक स्थल की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी सबसे फेमस टूर पैकेज द्वारा दर्शन को एक बार फिर से जारी किया है। आईआरटीसी पैकेज अपने आपको वैष्णो देवी ,हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ-साथ मथुरा वृंदावन अयोध्या में राम लला के दर्शन भी करवाएगा। भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से होने वाले इसी यात्रा में आपको ढेर सारी सुविधाएं दी जाएगी जिससे आपका यात्रा एकदम मंगलमय होगी। हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में पूरी बात की जानकारी देते है।

इस टूर पैकेज का नाम Uttar Bharat With Ramlala Darshan है।इस पैकेज का कोड EZBG16 है।यह टूरकुल 8 राते और 9 दिन का होगा।इस पॅकेज की शुरुआत 24 जून 2024 से होगी जो की 2 जुलाई 2024 को समाप्त होगा।इस पैकेज़ के लिए स्लीपर क्लास में 660 तथा 3 ac में कुल 120 सीट रिजर्व किया गया है जिसके लिए बुकिंग की जा सकती है।

अब बात करते है जहां से आप इस यात्रा का टूर पैकेज में शामिल हो सकते हैं। इस टूर पैकेज में मुख्य रूप से तीन राज्यों के लोगों को फायदा होगा। अगर आप पश्चिम बंगाल ,बिहार उत्तर प्रदेश से हैं तो आपके लिए इस टूर में शामिल होना काफी आसान होगा ।इस टूर में शामिल होने के लिए 11 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहाँ से आप कर सकते है। इन स्टेशनों में न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगाँव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का नाम है।

इन जगहों की करेंगे यात्रा

सबसे पहले आपको जम्मू लेकर जाया जाया जाए जहां कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन होंगे।अगला पड़ाव ऋषिकेश का होगा जहां राम झूला ,त्रिवेणी घाट घूमेंगे।हरिद्वार पहुंचकर आप भारत माता देवी के दर्शन करेंगे। उसके बाद संध्या के वक्त हर की की पूरी पर गंगा आरती में शामिल होंगे।आगे आप कृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन के सैर करेंगे।हमारा अंतिम पड़ाव अयोध्या है जहां जन्म भूमि के और राम लाल के दर्शन होंगे। ।

मिलेगी ये सुविधाएं

सबसे पहले तो आपको पुरे यात्रा के लिए टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन सीट दी जाएगी।हर दिनसुबह की चाय ,फिर दोपहर का भोजन और रात्रि का डिनर दिया जाएगा। यह सभी भजन वेजीटेरियन होंगे।आपके साथ आपको गाइड करने के लिए आपको टूर मैनेजर और एक ग्रुप को गाइड करेंगे।सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस दी जाएगी।

अगर आप स्लीपर टिकट लेते हैं तो आपको Non-A/c होटल में ठहराया जाएगा साथ ही नॉन एसी गाड़ी के माध्यम से आपको घुमाया जाएगा।दूसरी तरफ AC सीट वालों के लिए AC कमरे और AC गाड़ी की व्यवस्था होगी।

इस पैकेज में आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं। पहले स्लीपर क्लास जिसके लिए आपको 17900 देने होंगे और दूसरा है AC क्लास इसकी बुकिंग के लिए आपको 29500 देने होंगे।

बुकिंग कैसे करे

इस टूर पैकेज को कैसे करें इसकी बुकिंग के लिए आपके पास कोई विकल्प नहीं है । उसकी पहले आप सीधा आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट के जरिए इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। इसके आधिकारिक लिंक पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *