गर्मी की शुरुआत हो गयी है जिससे अभी भी सूरज से तपने लगता है लगता है पारा और हाई हो जाएगा। वैसे भी मौसम विभाग ने भी इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। तपती दोपहर में जाए तो लोग कार से चलना पसंद करते हैं ताकि जो उसकी गर्मी से निजात मिल सके। लेकिन अंदाजा लगा है कि अब कार को कही पार्क करके आते है तो कुछ घंटे बाद वापस आते है तो धधकती भट्टी एहसास होता है। इस बुरे अहसास से कोई निजात पाना चाहता है। अगर आप भी चाहते हैं तो कार कूल कूल रहे तो अपनाइए गर्मियों में ये टिप्स
कार की सुविधा के लिए आप अच्छे ख्याल रखना पड़ता है। इसके लिए एसी सर्विस और उसकी मेंटेनेंस करानी जरूरी है। कुछ और टिप्स एंड ट्रिक्स है। जिन्हे अपनाकर आप गर्मियों में भी अपनी कार को कूल रख सकते हैं । सर्विस सेंटर पर जाकर कार की सर्विस और मेंटेनेंस करना था। अलग बात है लेकिन अगर आप घर पर ही कुछ कार की विशेष देखभाल करते है तो इसका फायदा मिलेगा ।
इंजन को रखे ठीक
कार को पावर इंजन से मिलती हैं। इंजन पूरी तरह से इंजन ऑयल पर काम करता है। जाहिर की आपको अपनी कार का परफॉर्मेंस बेहतर रखने के लिए इसका इंजन ऑयल समय समय बदलना पड़ेगा। अगर पुराना इंजन है तो कार में में फ्रैक्शन यानी घर्षण भी ज्यादा होगा और इंजन गर्म होने के साथ ही आपकी कार भी अंदर से जल्दी गर्म हो जाएगी।
AC की सर्विस कराये
गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत कार को AC की होती है। कुछ लोगों को लगता है कि अंदर बैठने के बाद आपकी कार का AC ठंडा नहीं कर रहा है। तो सर्विस करने के साथ-साथ AC यूनिट को क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है। गंदी AC फिल्टर से न सिर्फ बदबूदार हवा अंदर आती है बल्कि कूलिंग में भी बहुत टाइम लगता है । दूसरी बात यह है कि अपनी कार को सीधी सूरज की रोशनी में ना खड़ा करें बल्कि किसी पेड़ या छत के नीचे कार को पार्क करना चाहिए।
बैटरी की मेंटेनेंस का ध्यान रखें
कार को बेहतर ढंग से कूल रखने के लिए बैटरी की परफॉर्मेंस अच्छी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए समय-समय अपनी बेटी के प्लग को निकाल कर उसे सही से साफ करना चाहिए और बैटरी के सभी केबल सही जगह पर लगा लगी होनी चाहिए। बैटरी का टर्मिनल भी समय पर साफ किया जाना चाहिए। टर्मिनल पर अगर धुल या गंदगी जमा है तो यह कार की कंप्लेंट को सही से पावर नहीं पहुंचा सकेगा।