रात में Delhi की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा, विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

Saroj kanwar
4 Min Read

मेट्रो सिटी दिल्ली की दिल की लाइफ तो आपने देखी होगी लेकिन क्या आपने यहां की नाईट लाइफ देखी है। दिल्ली में कुछ ऐसी जगहे है जो अपने नाइट लाइफ के कारण फेमस है। यहां की चमक दमक आपको विदेश का एहसास कराएगी । दिल्ली की नाइट लाइफ में जो जान डालते हैं , है यहां के बार, रेस्टोरेंट, पब या फिर क्लब। इन जगहों पर युवा लड़के लड़कियों को जाना काफी पसंद करते हैं क्योंकि यहां म्यूजिक, लाइट और क्राउड तीनों ही चीजें उन्हें रोमांचित कर देती हैं। ऐसी ही कई जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं हम यहां दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं।

किट्टी सू, द ललित होटल

यहां बीच स्टेज पर कई इंटरनेशनल कलाकारों का एक समूह जब परफार्मेंस देता है तो उस वक्त kitty soo कैफे का माहौल बिल्कुल ही बदल जाता है और यही कारण है कि ये दिल्ली के सबसे हॉटेस्ट प्लेस में से एक माना जाता है। हाल ही में इस क्लब में ईडीएक्स ने परफार्म किया था। बाराखम्बा ऐवन्यू के पास मौजूद द ललित होटल में ये क्लब मौजूद है।

समर हाउस कैफे अरविंद पैलेस मार्केट

दिल्ली के में संगीत किशोर संगीतकारों के पसंदीदा जगह में से एक समर हाउस कैफे है इस कैफे के फिगर इंटीरियर रंगीन है यहां पर आप हिप हॉप, रेगे, ट्रैप से डीप हाउस तक जैसे अलग-अलग म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां भारतीय कलाकारों के अलावा इंटरनेशनल कलाकार भी फॉर्म कर चुके हैं है ये अरविंद पैलेस मार्केट में है।

द पियानो मैन जैज क्लब

छोटी सी जगह आरामदायक होने के साथ-साथ यहां एक खुशी से माहौल सेटअप किया गया है। यह कैसी जगह है जहां आप इसको जो स्कॉच के साथ खुद को रिलैक्स कर सकते हैं इस क्लब में भारत की नहीं बल्कि दुनिया भर से म्युजिसन आते हैं। इस क्लब में अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक का लुत्फ़ उठा सकते हैं वही अगर आप दिल्ली में रात को शॉपिंग करना चाहते हैंदिल्ली के ऐसे बाजार है जो पूरी रात खुले रहते हैं।

टॉय रूम, एरोसिटी

इसकी 8 देश में शाखाये है और इसकी भारतीय शाखा Aerocity दिल्ली में है जोहिप हॉप, आर एंड बी और रॉक ‘एन’ रोल को समर्पित है।अगर आप पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइट लाइफ एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में है जहां फुल मौज मस्ती कर सके आपके लिए टॉय रूम क्लब से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। आप यहां अलग-अलग तरीके की म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकते हैं साथ ही इसकी सजावट मुख्य रूप से ग्रैफिटी, पॉप कल्चर और कॉमिक्स से प्रेरित है।

दिल्‍ली हाट

दिल्‍ली हाट आप शानदार एंटीक आइटम्‍स, क्राफ्ट, ज्‍वेलरी, लेदर बैग और एंटीक प्रोडक्‍ट खरीद सकते हैं। अगर आप कला के शौकीन हैं, तो आप यहां मधुबनी पेंटिंग खरीद सकते हैं। यहां पर आप रात में भी खुले बाजार में सुरक्षित रूप से घूम सकते हैं और जायकेदार स्‍ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *