स्मार्टफोन हमारे जीवन का सबसे अहम् हिस्सा है। लगभग सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। नया स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है। इसलिए कुछ लोग पुराना फोन खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन जानकारी आभाव में कभी-कभी लोग ऐसा फोन खरीद लेते हैं जो चलने में अच्छा नहीं होता। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके अच्छा सेकंड हेंड फोन खरीद सकते हैं।
फोन की हालत
फोन खरीदने से पहले इसकी पूरी बॉडी जरूर चेक करें । वही कोई डेंट , खरोंच या दूसरा कोई नुकसान तो नहीं है। स्क्रीन पर कोई क्रैक तो नहीं है। सारे बटन और चार्जिंग पोर्ट सही से कम कर रहे हैं या नहीं ये भी देखें साथ। यह भी चेक करें कि फोन कब लांच हुआ था और कितना पुराना है। ऐसा हो सकता है कि बहुत पुराने बहुत पुराने फोन में नए सॉफ्टवेयर या एप्स को सपोर्ट ना कर पाए ।
बैटरी हेल्थ
फोन इस्तेमाल करते समय बैटरी की लाइफ काफी जरूरी होती है। इसलिए पुराना फोन खरीदने से पहले बैटरी की कंडीशन जरूर चेक करें। बैटरी कितनी देर में चार्ज होती है और कितनी देर तक चलती है। यह चेक करने से आती है यह भी पता करें कि यह फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करता है या नहीं।
कीमत
सबसे पहले पता करेंगे फोन आपको किस कीमत में मिल रहा है। इसके बाद में पता करें कि उसकी कीमत में आपको दूसरे ब्रांच के कौन से फोन मिल रहे हैं। इसमें आप यह समझ सके कि आप अच्छी डील मिल रही है या नहीं। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति या संदिग्ध वेबसाइट से लेन देन करने से बचे।
फोन की परफॉर्मेंस
फोन पर ऐप चलाये। इंटरनेट ब्राउज़ करें और कैमरे की क्वालिटी चेक करें। फोन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है जैसा कि हैंग हो नया धीमी स्पीड ,साथ ही स्टोरेज भी चेक कर की आपकी जरूरत के हिसाब से फोटो ,वीडियो एप्स के लिए काफी है या नहीं ,सब चेक करने के बाद ही डील फिक्स करें।